भारत में 2 हेल्थकेयर प्रोडक्ट लाने की तैयारी में ह्यूमन बायोसाइंसेज, ये है कंपनी की प्लानिंग

ह्यूमन बायोसाइंसेज, भारतीय बाजार में जल्द ही दो घावों के इलाज में काम आने वाले प्रोडक्ट्स लाने जा है. इन प्रोडक्ट्स के नाम मेडीफिल और स्किन टेंप हैं.

Human Biosciences to go big on digital for treatment in India

घर बैठे मेडिकल सर्विस उपलब्ध कराने के लिए HBS एक डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार कर रही है.

घर बैठे मेडिकल सर्विस उपलब्ध कराने के लिए HBS एक डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार कर रही है.

अमेरिका की कंपनी ह्यूमन बायोसाइंसेज (Human Biosciences- HBS) ने कहा है कि वह भारतीय बाजार में जल्द ही दो घावों के इलाज में काम आने वाले प्रोडक्ट्स (wounds care products) पेश करने की योजना बना रही है. इन प्रोडक्ट्स के नाम मेडीफिल (Medifil) और स्किन टेंप (Skin Temp) रखे गए हैं. कंपनी ने एक बयान में जारी कर इसकी जानकारी दी है. हालांकि भारतीय बाजार में कंपनी के कुछ प्रोडक्ट्स पहले से ही मौजूद हैं.

कंपनी ने कहा है कि उसकी योजना भारत में मेडीफिल और स्किन टेंप नाम के दो घावों के इलाज में काम आने वाले प्रोडक्ट लॉन्च करने की है. कंपनी ने जारी किए गए अपने बयान में कहा है कि ये प्रोडक्ट एक्सक्लूसिव मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन चैनलों के जरिए पेश किए जाएंगे.

पहले से ही मार्केट में मौजूद हैं कंपनी के प्रोडक्ट्स

ह्यूमन बायोसाइंसेज के घावों के इलाज में काम आने वाले कुछ प्रोडक्ट्स पहले से ही भारतीय बाजार में मौजूद हैं और इन्हें गुजरात के अहमदाबाद में मौजूद कंपनी की यूनिट में बनाया जाता है.कंपनी ने कहा है कि HBS का मकसद उच्च क्वालिटी वाले हेल्थकेयर प्रोडक्ट को सस्ती कीमत पर मुहैया कराना है. जिससे लोगों को इन प्रोडक्ट्स का फायदा मिल सके.

भारत में और ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स लगाने की योजना बना रही है ह्यूमन बायोसाइंसेज

HBS के फाउंडर मनोज जैन ने एक बयान में कहा है, HBS की योजना भारत में और ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स लगाने की है ताकि उत्पादन और पहुंच में इजाफा किया जा सके. इससे ज्यादा से ज्यादा लोग हमारे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर पाएंगे.
मेडीफिल और स्किन टेंप की मदद से चोटों से खून बहने को रोकने में मदद मिलती है और ये घाव भरने में भी मदद देते हैं.

Published - September 6, 2021, 06:18 IST