महामारी ने छीना काम, HSBC ने डब्बावालों को 15 करोड़ रुपये की सहायता का किया ऐलान

HSBC: डब्‍बावालों को फूड सिक्‍योरिटी, जीवन बीमा, उनके परिवारों के लिए शिक्षा सहायता और नई साइकिल देकर मदद की जाएगी.

  • pti
  • Updated Date - June 17, 2021, 08:10 IST
HSBC, DABBAWALA, TIFFIN SERVICE, HELP, PANDEMIC, COVID

HSBC: विदेशी ऋणदाता एचएसबीसी (HSBC) ने गुरुवार को डब्बावालों का समर्थन करने के लिए 15 करोड़ रुपये के अनुदान का ऐलान किया. डब्‍बेवाले मार्च 2020 में महामारी की शुरुआत के बाद से लगभग बिना काम के हैं.

ऐसे मिलेगी सहायता

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि डब्‍बावालों को फूड सिक्‍योरिटी, जीवन बीमा, उनके परिवारों के लिए शिक्षा सहायता और नई साइकिल देकर मदद की जाएगी.

इतना है जटिल नेटवर्क

डब्बावालों का बहुत ही जटिल नेटवर्क है, जहां एक व्यक्ति साइकिल पर नौकरी करने वाले के घर से टिफिन उठाता है, उसे उपनगरीय ट्रेनों के लगेज डिब्बे में फेरी लगाने वाले को देता है, जो इसे दूसरे को भेजता है. वहीं, सहकर्मी साइकिल पर खाने की देखभाल करता है.

डब्बावालों ने मुंबई शहर के धैर्य और भावना को परिभाषित किया

भारत में बैंक के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी हितेंद्र दवे ने कहा “डब्बावालों ने मुंबई शहर के धैर्य और भावना को परिभाषित किया है.

शहर के कार्यबल और समुदाय का एक अभिन्न अंग माने जाने वाले डब्‍बावाले आजीविका के नुकसान के साथ महामारी की चपेट में आ गए हैं.

बैंक डब्बावालों तक पहुंचने और मदद करने के लिए एनजीओ यूनाइटेड वे मुंबई के साथ काम कर रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह वित्तीय सहायता इन चुनौतीपूर्ण समय के दौरान उनके लचीलेपन में मदद करेगी.

प्रतिदिन 2 लाख लोगों को सर्विस

यह ध्यान दिया जा सकता है कि हाल ही में, रेस्तरां की एक श्रृंखला सोशल ने नेटवर्क के साथ करार किया था, जहां डब्बावाले ग्राहकों को खाने के पार्सल ले जाएंगे.

एचएसबीसी के बयान में कहा गया है कि डब्बावालों द्वारा प्रतिदिन 2 लाख लोगों को सर्विस दी जाती थी. महामारी ने उनके सभी कार्यों को अचानक रोक दिया.

“पिछले 130 वर्षों में डब्बावाला सेवा कभी बंद नहीं हुई, लेकिन मार्च 2020 के बाद से यह पूरी तरह ठप हो गया है.

नूतन मुंबई टिफिन बॉक्स सप्लायर्स चैरिटी ट्रस्ट के अध्यक्ष उल्हास मुके ने कहा, पिछले 14 महीनों में कोई कमाई नहीं होने के कारण, डब्बावाले वित्तीय संकट में हैं और उनके लिए अपने परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है.

उन्होंने कहा कि कई डब्बावाले अपने गांव लौट गए हैं, जबकि कुछ सब्जी बेचकर ड्राइवर का काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि एचएसबीसी द्वारा दिए जाने वाले मोबाइल टैब बच्चों को व्यक्तिगत रूप से अध्ययन करने में मदद करेंगे. नई साइकिलें भी मददगार साबित होंगी. इनमें अधिक मरम्‍मत की जरूरत नहीं होती है.

Published - June 17, 2021, 08:10 IST