मैसेंजिंग ऐप व्हाट्सऐप लगातार अपने फीचर अपडेट करता रहता है. जिससे यूजर्स के बीच में इसकी लोकप्रियता बनी रहे. हाल ही में व्हॉट्सऐप चैट ट्रांसफर और पोल्स को लिमिट करने का फीचर पेश किया है. इससे यूजर्स के वॉट्सऐप इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो जाएगा. अभी तक व्हॉट्सऐप के पोल पर आप एक से ज्यादा बार जवाब दे सकते थे लेकिन नए फीचर के बाद किसी भी पोल पर सिर्फ एक ही बार उत्तर दिया जा सकेगा. इसके लिए यूजर्स को ‘मल्टीपल रिस्पॉन्स’ के ऑप्शन को बंद करना होगा. वॉट्सऐप के दूसरे फीचर में आप फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट को आगे भेजते वक्त उसका कैप्शन बदल पाएंगे. अभी तक मैसेज असल कैप्शन के साथ ही फॉरवर्ड किया जा सकता है.
पोल्स को लिमिट कैसे करें?
कैप्शन कैसे बदलेंं?
दूसरे फीचर में आप किसी फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट को आगे भेजते हैं तो उसका कैप्शन बदल पाएंगे. इसके लिए आप:
अगर अभी तक आपको ये फीचर अपने फोन में दिखाई नहीं दे रहे हैं. तो आपको ऐप स्टोर पर जाकर अपना व्हॉट्सऐप अपडेट करना होगा. ये दोनों फीचर एन्ड्रॉयड और ios यूजर्स दोनों के लिए उपलब्ध हैं. बता दें कि व्हाट्सऐप मैसेेंजिंग ऐप दुनिया भर में लोकप्रिय हो रहा है. engage.sinch.com की 2022 की रिपोर्ट के अनुसार भारत में व्हाट्सऐप के 48.75 करोड़ यूजर हैं. यह आंकड़ा दुनिया के किसी भी देश की तुलना में सबसे ऊंचा है.