Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में कैसे अपडेट करें जन्मतिथिः इन 9 आसान स्टेप्स से बनेगी बात

Date of Birth Update in Aadhaar: आधार कार्ड में अपनी जन्मतिथि अपडेट करने के लिए आप 15 दस्तावेजों में से कोई एक जन्मतिथि प्रमाण के तौर पर दे सकते हैं.

AADHAAR CARD, UIDAI, REPRINT, M AADHAAR, AADHAAR LETTER, PVC CARD

आप आधार डेटाबेस में जितने बार चाहें उतनी बार अपना मोबाइल नंबर अपडेट (Update Aadhaar Mobile Number) कर सकते हैं. लेकिन ऐसा करने पर आपको हर बार आधार में अपडेट करने के लिए फीस देनी होगी, जो 30 रुपए है.

आप आधार डेटाबेस में जितने बार चाहें उतनी बार अपना मोबाइल नंबर अपडेट (Update Aadhaar Mobile Number) कर सकते हैं. लेकिन ऐसा करने पर आपको हर बार आधार में अपडेट करने के लिए फीस देनी होगी, जो 30 रुपए है.

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड (Aadhaar card) हमारी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बन गया है. UIDAI का जारी किया गया 12 अंकों वाला यूनिक आइडेंटिटी नंबर तकरीबन हर कामकाज में इस्तेमाल होता है और इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी आपके लिए कई तरह की मुश्किलें पैदा कर सकती है. अब आप आधार कार्ड (Aadhaar card) में अपनी जन्मतिथि (date of birth – DoB) को 9 आसान स्टेप्स में अपडेट कर सकते हैं. हालांकि, इसमें किसी भी तरह का बदलाव करने के लिए आपको वैध दस्तावेज सबमिट करने पड़ेंगे.

मोबाइल नंबर

अगर आप इस सर्विस का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपका मोबाइल नंबर आधार (Aadhaar card) से लिंक्ड होना चाहिए.

यूनिक आइडेंटिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने ट्वीट किया है, “अब आप अपनी जन्मतिथि जन्मतिथि (date of birth – DoB) Aadhaar Self-Service Update Portal (आधार सेल्फ सर्विस पोर्टल) के जरिए अपडेट कर सकते हैं. अपने मूल दस्तावेज की स्कैन्ड कॉपी को अपलोड कीजिए और एप्लाई कीजिए.”

ये दस्तावेज लगेंगे

आधार कार्ड (Aadhaar card) में अपनी जन्मतिथि जन्मतिथि (date of birth – DoB) अपडेट करने के लिए आप इन 15 दस्तावेजों में से कोई भी एक जन्मतिथि प्रमाण के तौर पर दे सकते हैं.

इन दस्तावेजों में हैंः बर्थ सर्टिफिकेट (जन्मतिथि प्रमाणपत्र), सीनियर सेकेंडरी लीविंग सर्टिफिकेट बुक/सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, एनरोलमेंट के लिए UIDAI स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मैट पर किसी राजपत्रित अधिकारी का जारी किया हुआ जन्मतिथि प्रमाणपत्र, एक सर्टिफिकेट (एनरोलमेंट/अपडेट के लिए UIDAI स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मैट पर) या ऐसा आईडी कार्ड जिसमें आपकी फोटो और जन्मतिथि हो और इसे किसी सरकारी अथॉरिटी ने जारी किया हो. फोटो ID कार्ड जिसमें जन्मतिथि हो जो कि किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थान ने जारी किया हो और पैन कार्ड.

इनके अलावा भी कई दस्तावेज हैं जिन्हें इसके लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

इन 9 स्टेप्स से जन्मतिथि में करें बदलाव

UIDAI ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसका डायरेक्ट लिंक जारी किया है. ये लिंक आपको सीधे UIDAI के सेल्फ-सर्विस अपडेट पोर्टल पर ले जाता है. इसके आप आपको कुछ सामान्य स्टेप्स पर चलना होता है.

1. https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर लॉगइन करें.

2. ‘Proceed To Update Aadhaar’ पर क्लिक करें

3. अपना 12 अंक वाला आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें

4. Send OTP पर क्लिक करें. आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.

5. 6 अंक का OTP डालें और लॉगइन पर क्लिक करें.

6. आपकी आधार डिटेल्स वाला पेज ओपन होगा. इसमें जन्मतिथि ऑप्शन चुनें.

7. संबंधित वैध दस्तावेज की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें और सबमिट कर दें.

8. सफल वेरिफिकेशन के बाद आपके आधार कार्ड (Aadhaar card) में आपकी जन्मतिथि जन्मतिथि (date of birth – DoB) बदल जाएगी.

9. ये सर्विस मुफ्त नहीं है. UIDAI इस तरह की हर अपडेट रिक्वेस्ट के लिए आपसे 50 रुपये लेता है.

Published - June 17, 2021, 01:26 IST