आधार कार्ड (Aadhaar Card) से फर्जीवाड़े की खबरें लगातार सामने आती रहती हैं. साइबर अपराधी आधार नंबर से आसानी से मोबाइल नंबर लिंक कर लेते हैं और उसका गलत इस्तेमाल करते हैं. इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल सिम की धांधली के लिए या फर्जी सिम निकालने के लिए किया जाता है.
दरअसल, अब आधार कार्ड के बिना आप सिम नहीं ले सकते हैं. सरकार के नियम के अनुसार एक व्यक्ति अपने आधार कार्ड से अधिकतम नौ सिम ही इश्यू करा सकता है. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि आपके आधार पर कोई और अनजान व्यक्ति सिम जारी सकता है और उसका गलत उपयोग कर सकता है. ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि आपके आधार से कितने मोबाइल नंबर लिंक हैं.
दूरसंचार विभाग ने जारी किया पोर्टल
दूरसंचार विभाग (DoT) ने इसके लिए एक पोर्टल बनाया है, जिससे आपको इसकी जानकारी मिलेगी. इस सेवा को Telecom Analytics for Fraud management and Consumer Protection (TAFCOP) कहा जाता है. यहां हम आपको बता रहे हैं आसान प्रक्रिया जिससे आप यह जन सकते हैं कि आपके आधार से कितने मोबाइल नंबर लिंक हैं.
ऐसे चेक करें अपने आधार कार्ड से जुड़े नंबर्स
– सबसे पहले TAFCOP की आधिकारिक वेबसाइट https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर जाएं.
– अब यहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
– अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, इसे दर्ज करें.
– अब पोर्टल में साइन इन करने के लिए वेरिफाई करें और साइन-इन के प्रोसेस को पूरा करें.
– इसके बाद, आप एक नए पेज पर जाएंगे जहां आपके आधार से जुड़े सभी मोबाइल नम्बर्स के लिस्ट दिख जाएंगे.
ऐसी स्थिति में करें रिपोर्ट
अगर आपको कोई ऐसा नंबर दिखता है जो आपका या आपसे जुड़े किसी अपने का नहीं है तो आप तुरंत इसकी रिपोर्ट दर्ज कराएं. इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है. रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आप पोर्टल पर दिख रहे ‘This is not my number’ का विकल्प चुनें. अब नीचे दिख हो रहे ‘Report’ के विकल्प पर क्लिक कर के रिपोर्ट दर्ज कराएं. इसके बाद विभाग इसकी विस्तृत जांच करेगा. जांच पूरी होने के बाद आपके आधार कार्ड से उस नंबर को हटा दिया जाएगा.