आजकल नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) खूब चर्चाओं में है. इस योजना को आकर्षक बनाने के लिए सरकार ने वित्त सचिव टीवी सोमनाथन की अध्यक्षता में एक पैनल गठित किया है जो इस स्कीम की समीक्षा कर रहा है और जोखिम मुक्त पेंशन भुगतान के मामले में इसे और अधिक आकर्षक बनाने के तरीके तलाश रहा है. जिन लोगों के पास रिटायरमेंट के बाद नियमित आय का कोई विकल्प नहीं है उनके लिए एनपीएस अच्छा विकल्प है. निजी क्षेत्र में काम करने वाले लोग भी इसके रिटर्न के ट्रैक रिकार्ड और टैक्स में लाभ को देखते हुए लोग अब इस रिटायरमेंट स्कीम की ओर रुख कर रहे हैं. एनपीएस में आप कामकाजी उम्र के दौरान नियमित योगदान कर सकते हैं. इसके बाद 60 साल के होने पर खाते में जमा कुल रकम का 60 फीसद हिस्सा निकाल सकते हैं जबकि 40 फीसद रकम से एन्युटी खरीदनी होती है. एन्युटी के जरिए पेंशन के रूप में नियमित आय मिलती रहेगी.
टैक्स एंड इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट बलवंत जैन के मुताबिक, एनपीएस का उद्देश्य रिटायरमेंट के लिए फंड इकट्ठा करना है. एनपीएस ठीक ठाक रिटर्न दे रहा है. इसमें पेंशन फंड मैनेजर आपके लिए इक्विटी, कॉरपोरेट बॉन्ड और सरकारी सिक्युरिटीज जैसे इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करते हैं. यह टर्म का इंवेस्टमेंट प्लान है. इक्विटी आपको लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न देता है. एनपीएस रिटायरमेंट के लिहाज से एक अच्छा प्रोडेक्ट है. आइए देखते हैं एनपीएस में कौन फंड मैनेजर 5 साल के निवेश पर कितना रिटर्न दिला रहा है:
आदित्य बिरला सन लाइफ पेंशन 10.95
HDFC पेंशन फंड 11.79
ICIC प्रूडेंशल पेंशन फंड 11.43
कोटक पेंशन फंड 11.45
LIC पेंशन फंड 10.89
SBI पेंशन फंड 10.80
UTI रिटायरमेंट सोल्यूशन्स 10.84
आदित्य बिरला सन लाइफ पेंशन 8.87
HDFC पेंशन फंड 8.93
ICIC प्रूडेंशल पेंशन फंड 8.63
कोटक पेंशन फंड 8.82
LIC पेंशन फंड 9.36
SBI पेंशन फंड 8.67
UTI रिटायरमेंट सोल्यूशन्स 8.52
आदित्य बिरला सन लाइफ पेंशन 8.41
HDFC पेंशन फंड 8.67
ICIC प्रूडेंशल पेंशन फंड 8.29
कोटक पेंशन फंड 7.52
LIC पेंशन फंड 8.38
SBI पेंशन फंड 8.38
UTI रिटायरमेंट सोल्यूशन्स 7.93