विदेशों में बढ़ी भारतीय शहद की मांग, मधुमक्खी पालन व्‍यवसायियों के लिए मोटी कमाई का मौका

Honey: भारत प्रत्येक वर्ष लगभग 1.20 लाख टन शहद (Honey) का उत्पादन करता है. शहद उत्‍पादन का लगभग 50 प्रतिशत निर्यात किया जाता है.

Honey, indian honey, earning opportunity, honey demand, honey farming

Pixabay

Pixabay

देश में किसानों की आय बढ़ाने के लिए परंपरागत खेती के अलावा कई अन्य कृषि उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है. शहद (Honey) उत्पादन भी उनमें से एक है, जिसका उत्पादन कर किसान न सिर्फ रोजगार प्राप्त कर रहे हैं, बल्कि उनका शहद विदेशों में भी निर्यात किया जा रहा है. दरअसल, शहद (Honey) और उससे बने उत्पादों की मांग अब विदेशों में काफी बढ़ गई है और देश से हर साल उत्पादन का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा निर्यात किया जाता है.

शहद व संबंधित उत्पादों का निर्यात बढ़कर हुआ दोगुना
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि आज भारत प्रत्येक वर्ष लगभग 1.20 लाख टन शहद (Honey) का उत्पादन करता है. शहद उत्‍पादन का लगभग 50 प्रतिशत निर्यात किया जाता है. बीते कुछ वर्षों में शहद व संबंधित उत्पादों का निर्यात बढ़कर करीब दोगुना हो चुका है. देश में गुणवत्तापूर्ण शहद (Honey) का उत्पादन और अधिक हो सके इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं.

नेफेड ने संभाली शहद मार्केटिंग की कमान
केंद्रीय मंत्री तोमर ने मधु क्रांति पोर्टल व हनी कॉर्नर सहित शहद परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए कहा, शहद (मीठी) क्रांति देशभर में तेजी से अग्रसर होगी. शहद का उत्पादन बढ़ाकर निर्यात में वृद्धि की जा सकती है, रोजगार बढ़ाए जा सकते हैं, वहीं गरीबी उन्मूलन की दिशा में भी बेहतर काम किए जा सकते हैं. नेफेड ने शहद की मार्केटिंग की कमान संभाली है यह शुभ संकेत हैं. इसके माध्यम से दूरदराज के मधुमक्खी पालकों को अच्छी मार्केट मिल पाएगी.

मधुक्रांति पोर्टल” के माध्यम से पारदर्शिता
कृषि मंत्री ने कहा कि “मधु क्रांति पोर्टल” के माध्यम से पारदर्शिता आएगी. हम जो कुछ भी कर रहे हैं, वह वैश्विक मानकों पर खरा उतरना चाहिए. मंत्रालय ने पिछले कुछ समय में मापदंड बनाए हैं, जिससे स्थिति में काफी सुधार आई हैं. उन्होंने कहा, कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) में छोटे मधुमक्खी पालकों को शामिल करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। उन्हें ट्रेनिंग देने का कार्य भी किया जाना चाहिए.

मीठी क्रांति के लिए आत्मनिर्भर भारत पैकेज में 500 करोड़ रुपये आवंटित
बता दें, कोविड के बाद हुए लॉकडाउन के बाद कई प्रवासी कामगार मीठी क्रांति से जुड़े, जिसकी वजह से आज देश में शहद उत्पादन कई गुना बढ़ गया है. वैज्ञानिक तरीके से मधुमक्खी पालन के समग्र संवर्धन और विकास के लिए और “मीठी क्रांति” के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे.

Published - April 8, 2021, 05:04 IST