टोक्यो ओलंपिक (Olympic) खेलों में भारत की झोली में एक ओर मेडल आ गया है. भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने रविवार 1 अगस्त को इतिहास रच दिया है. सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेले गए मुकाबले में चीन की ही बिंगजियाओ को सीधे सेट में 21-13, 21-15 से मात दी है. सिंधु ने चीन की खिलाड़ी के खिलाफ पहला सेट काफी आसानी के साथ जीत लिया, लेकिन दूसरे सेट में उन्हें जीतने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. इससे पहले खेले गए 15 मुकाबलों में से बिंगजियाओ को 9 में जीत मिली थी. वहीं भारतीय खिलाड़ी ने छह मुकाबले जीते थे. सिंधु की बिंग जियाओ के खिलाफ यह सातवीं जीत है. 2021 में मेडल को जीतने के साथ ही सिंधु देश के लिए दो ओलंपिक(Olympic) मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं.
पहले रियो ओलंपिक में जीता था पदक
सिंधु ने इससे पहले 2016 में ब्राजील के शहर रियो में आयोजित हुए ओलंपिक (Olympic) खेलों में सिल्वर मेडल जीता था. उस दौरान उन्हें फाइनल मैच में स्पेन की कैरोलिना मारिन के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी.
टोक्यो ओलंपिक में भारत को मिला तीसरा मेडल
पीवी सिंधु के अलावा टोक्यो में अब तक वेटलिफ्टर मीराबाई चानू और महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने ही पदक जीत लिए हैं. मीराबाई ने महिलाओं की वेटलिफ्टिंग स्पर्धा के 49 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता था इसके लिए उन्होंने 202 किलो का कुल भार उठाया, जबकि लवलीना ने महिलाओं की 69 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया और इस ओलंपिक में देश के लिए दूसरा पदक पक्का किया है. वहीं भारत को मेन्स हॉकी और जेवेलयिन थ्रो में भी मेडल जितने की पूरी सम्भवना है. मीराबाई के पदक जीतने के बाद देशभर में जश्न का माहौल था. भारत लौटने के बाद देशभर में उनका जोरदार स्वागत किया गया था. वहीं पीवी सिंधु के मैच जीतने पर प्रधानमंंत्री ने उन्हें बधाई दी है.