एजटेक और करियर एक्सप्लोरेशन प्लेटफॉर्म बोर्ड इन्फिनिटी ने गुरुवार को जानकारी दी कि वह अगले छह महीनों में 2,000 कर्मचारियों को नियुक्त (Hire) करने की योजना बना रहे हैं. इसी के साथ वह साल 2022 के अंत तक पेड लर्नर बेस को बढ़ाकर 3 लाख करने की भी प्लानिंग कर रहे हैं. कंपनी के मुताबिक, वह स्टार्टअप प्रौद्योगिकी, डिजिटल मार्केटिंग, संचालन, बिक्री जैसे क्षेत्रों में नए और युवा पेशेवरों को नियुक्त (Hire) करने की प्लानिंग कर रही है.
बोर्ड इन्फिनिटी के सह-संस्थापक और सीईओ सुमेश नायर के मुताबिक, उनके कार्यक्रमों को सीखने के परिणामों में 80 प्रतिशत सफलता मिली है, इसने 20,000 से अधिक करियर को प्रभावित किया है. इस वर्ष, उन्होंने मलप्पुरम, नासिक, राजकोट, औरंगाबाद, त्रिची और लुधियाना, वडोदरा जैसे तेजी से बढ़ते शहरों में नौकरी के इक्छुक उम्मीदवारों को तैयार करने पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाई है.
इसके लिए वह अगले 6 महीनों में 2,000 कर्मचारियों को नियुक्त करने की प्लानिंग बना रहे हैं. नायर ने कहा कि कंपनी को इस साल के अंत तक 70 करोड़ रुपये ग्रॉस एनुवल रेवेन्यु तक पहुंचने की उम्मीद है.