बंगाल में जब ममता बनर्जी अपने कार्यकाल में दौरान पैदा हुए रोजगार के आंकड़ों को जनता के सामने रख रही हैं, इस बीच मुंबई बेस्ड हीरानंदानी ग्रुप (Hiranandani Group) ने सरकार के साथ एक मेमोरेंडम साइन किया है. इसके तहत ये ग्रुप राज्य में लॉजिस्टिक और हाइपरस्केल डेटा पार्क बनाएगा जिससे बंगाल में हजारों नौकरियां पैदा होंगी.
मीडिया के सामने बात करते हुए हीरानंदानी ग्रुप (Hiranandani Group) के सीईओ (CEO) दर्शन हीरानंदानी ने कहा कि हम वास्तविक संख्या में तो नहीं बता सकते लेकिन ये दोनों प्रोजेक्ट बंगाल में हजारों नौकरियां देंगे.
ग्रुप के अधिकारियों का कहना है कि ये प्रोजेक्ट न्यू टाउन, राजारहाट स्थित सिलिकॉन वैली (Silicon Valley) के पास मौजूद होगा. 2018 के आखिर में, राज्य सरकार ने राजरहाट में पास एक नया आईटी हब (IT Hub) स्थापित करने का प्रस्ताव रखा था, जो कि साल्ट लेक के मौजूदा आईटी हब से सटा हुआ है.
हीरानंदानी ग्रुप (Hiranandani Group) ने 10,000 करोड़ रुपये के निवेश पर 100 एकड़ भूमि पर प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए हिंदुस्तान मोटर्स के साथ एक MoU साइन किया है. इसमें हीरानंदानी 8,500 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे, जबकि उनके सहयोगी 1,500 करोड़ रुपये लगाएंगे.
मेमोरेंडम में प्रोजेक्ट के लिए एक समय सीमा भी निर्धारित की गई है. इंडस्ट्रियल और लॉजिस्टिक पार्क को जून 2022 तक और पहले डेटा सेंटर बिल्डिंग को 2023 तक पूरा करने का प्रस्ताव है.
इनवेस्टमेंट राजनीतिक रूप से आवेशित वातावरण में आता है. इस महीने की शुरुआत में विधानसभा में बजट पेश करते समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने रोजगार पर अपना सारा ध्यान क्रेंदित किया था. साथ ही आगामी सालों के लिए वो और रोजगार पैदा करने जा रही हैं.
ममता बनर्जी ने बजट भाषण में कहा था कि “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पिछले 10 सालों में हमारी सरकार ने विशाल औद्योगिक केंद्रों और इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारते हुए 1 करोड़ 12.5 लाख रोजगार पैदा किए. हम अगले पांच सालों में 1.5 करोड़ रोजगार के मौके और देने में सक्षम हैं. जो सरकारी, अर्ध-सरकारी, गैर-सरकारी और स्वरोजगार के स्तर पर पैदा होंगे.