Himachal police constable recruitment 2021: हिमाचल प्रदेश में 1,334 कांस्टेबलों की होगी भर्ती, जानें डिटेल

Himachal police constable recruitment 2021: योग्य और इच्छुक उम्मीदवार recruitment.hppolice.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे.

Himachal police constable recruitment, himachal police constable recruitment 2121, himachal police constable bharti, hp police constable bharti online applications, hp police recruitment, police constable bharti news

शुरुआती पे बैंड 5,910 - 20,200 रुपए, ग्रेड पे 1,900 रुपए होगा. आठ सालों की नौकरी के बाद पे बैंड 10,300 - 34,800 रुपए, ग्रेड पे 3,200 रुपए होगा.

शुरुआती पे बैंड 5,910 - 20,200 रुपए, ग्रेड पे 1,900 रुपए होगा. आठ सालों की नौकरी के बाद पे बैंड 10,300 - 34,800 रुपए, ग्रेड पे 3,200 रुपए होगा.

Himachal police constable recruitment 2121: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने कांस्टेबलों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. इसके तहत प्रदेश में 1334 नए सिपाहियों की भर्ती की जाएगी, जिनमें 311 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. उम्मीदवार www.recruitment.hppolice.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन एप्लिकेशन का विंडो 1 अक्टूबर 2021 से खुल जाएगा. आवेदन की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर है.

अहम तारीखें

सूचना प्रकाशन: 10 सिंतबर, 2021

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: 1 अक्टूबर, 2021

आवेदन की अंतिम तिथि: 31 अक्टूबर, 2021

 पद विवरण

कांस्टेबल – जनरल ड्यूटी (पुरुष): 932 पद

कांस्टेबल – जनरल ड्यूटी (महिला): 311 पद

कांस्टेबल – वाहन चालक (पुरुष): 91 पद

योग्यता

शैक्षणिक योग्यता: आवेदक का मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेंकडरी (10+2) या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है.

आयु

31 अक्टूबर 2021 तक आवेदक की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकार नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्राप्त होगी.

वेतनमान

शुरुआती पे बैंड 5,910 – 20,200 रुपए, ग्रेड पे 1,900 रुपए होगा. आठ सालों की नौकरी के बाद पे बैंड 10,300 – 34,800 रुपए, ग्रेड पे 3,200 रुपए होगा.

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग, गोरखा, होम गार्ड के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपए होगा. महिला/ SC/ ST/OBC/ BPL/ EWS/ होम गार्ड (SC/ ST/ OBC) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह फीस 100 रुपए होगी.

कैसे आवेदन करें

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार recruitment.hppolice.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे. citizenportal.hppolice.gov.in पर और अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकेगी.

Published - September 14, 2021, 12:31 IST