High Court Recruitment 2021: इन हाईकोर्ट में हो रहीं भर्तियां, ऐसे करें झटपट एप्लाई

High Court Recruitment 2021 News: रिक्रूट्मेंट प्रक्रिया के तहत मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में 61 और मद्रास हाई कोर्ट में 37 वैकेंसी को भरा जाएगा.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 10, 2021, 12:06 IST
good news: Job market records 89% annual growth in August

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छा मौका है.

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छा मौका है.

High Court Recruitment 2021 News: सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. मद्रास हाई कोर्ट और मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से मध्य प्रदेश हाई कोर्ट, जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट (JJA), स्टेनोग्राफर और हॉर्टिकल्चरिस्ट की पोस्ट के लिए 61 वैकेंसी भरेगा. वहीं मद्रास हाईकोर्ट ने लॉ क्लर्क की पोस्ट पर रिक्रूट करने लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. कुल 37 वैकेंसी हैं.

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट रिक्रूटमेंट

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में हॉर्टिकल्चरिस्ट, स्टेनोग्राफर, जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट की पदों पर भर्तियां हो रही हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त, 2021 है.

महत्वपूर्ण तिथियां

डेट ऑफ नोटिफिकेशन: 12 जुलाई, 2021

ऑनलाइन एप्लिकेशन की शुरुआत: 30 जुलाई, 2021

ऑनलाइन एप्लीकेशन की आखिरी तारीख: 30 अगस्त, 2021

एप्लीकेशन डिटेल में करेक्शन: 3-5 सितंबर, 2021

वैकेंसी डिटेल

हॉर्टिकल्चरिस्ट: 3

स्टेनोग्राफर: 4

जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट: 54

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:

हॉर्टिकल्चरिस्ट: हॉर्टिकल्चरिस्ट में ग्रेजुएट या हॉर्टिकल्चरिस्ट में स्पेशलाइजेशन के साथ एग्रीकल्चर में ग्रेजुएट.

स्टेनोग्राफर: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 80 शब्द प्रति मिनट (WPM) की शॉर्टहैंड स्पीड के साथ ग्रेजुएट और वैलिड कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेट टेस्ट (CPCT) स्कोर कार्ड या कंप्यूटर एप्लिकेशन में एक साल का डिप्लोमा.

जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट और कंप्यूटर एप्लीकेशन में एक साल का डिप्लोमा.

अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में टाइपराइटिंग एग्जामिनेशन में पास या वैलिड CPCT स्कोर कार्ड.

आयु सीमा:

हॉर्टिकल्चरिस्ट: 18 साल से 35 साल के बीच

स्टेनोग्राफर: 18 से 40 साल के बीच

जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट: 18 से 35 साल के बीच

सैलरी

हॉर्टिकल्चरिस्ट: पे-मैट्रिक्स 36,200 रुपये से 1,14,800 रुपये

स्टेनोग्राफर: पे-मैट्रिक्स 19,500 रुपये से 62,000 रुपये

जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट: पे-मैट्रिक्स 19,500 रुपये से 62,000 रुपये

एप्लीकेशन प्रोसेस

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 अगस्त 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें –  https://mphc.gov.in/PDF/web_pdf/RE/Advertisement%20Horticulturist%20JJA%20and%20Stenographer.pdf

मद्रास हाई कोर्ट रिक्रूटमेंट 2021

मद्रास हाई कोर्ट एक साल के लिए एड हॉक बेसिस पर लॉ क्लर्क की 37 पोस्ट के लिए रिक्रूट कर रहा है. इन पोस्ट के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन भेजी जा सकती है. एप्लिकेशन प्रिसक्राइब्ड फॉर्मेट में होनी चाहिए.

महत्वपूर्ण तिथियां

पोस्ट के जरिए एप्लिकेशन जमा करने की आखिती तारीख: 13 सितंबर, 2021

ईमेल के जरिए से एप्लीकेशन जमा करने की आखिरी तारीख: 10 सितंबर, 2021

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: उम्मीदवार को देश में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएट (10+2+3+3 या 10+2+5 पैटर्न के तहत) होना चाहिए.

आयु सीमा: 30 साल से कम.

सैलरी

30,000 रुपये प्रति माह

अप्लाई कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार प्रिसक्राइब्ड फॉर्मेट में ईमेल से 10 सितंबर, 2021 तक या उससे पहले, या पोस्ट के जरिए 13 सितंबर, 2021 तक या उससे पहले एप्लीकेशन जमा कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें – http://www.hcmadras.tn.nic.in/LAW%20CLERK%20NOTIFICATION%20&%20APPLICATION%20FORM.pdf

Published - August 10, 2021, 12:06 IST