EV पर Hero MotoCorp का बड़ा दांव, दबदबा बढ़ाने की तैयारी

Electric Vehicles News: Hero Moto का लक्ष्य EV में ग्लोबल लीडर बनना है. कंपनी इसके लिए अपने टेक्नॉलजी सेंटरों और वैश्विक पार्टनरशिप का सहारा लेगी.

hero motocorp, EV, electric vehicles,e-bikes

Electric Vehicles News: देश की बड़ी दोपहिया उत्पादक हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) सेगमेंट को लेकर बड़ी योजना बनाई है. चेयरमैन पवन मुंजल ने कहा है कि कंपनी EV में अपना दबदबा बढ़ाने की तैयारी में जुटी है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके लिए वे कस्टमर-सब्सिडी वाला कैश-बर्न मॉडल (जिसमें कंपनी को रोजाना के ऑपरेशन पर भारी मात्रा में खर्च करना पड़े) भी अपनाने को तैयार हैं.

मुंजल ने कहा कि हीरोमोटोकॉर्प का लक्ष्य EV सेगमेंट का ग्लोबल लीडर बनना है. देसी टू-व्हीलर ब्रांड इसके लिए अपने टेक्नॉलजी सेंटरों और वैश्विक स्तर पर पार्टनरशिप का सहारा लेगी.

मुंजल ने कहा, ‘अगर मार्केट में ऐसे बदलाव होते हैं कि अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए हमें उसे (कैश बर्न मॉडल को) अपनाना पड़े, तो हम उसके लिए भी तैयार हैं.’

हीरो मोटोकॉर्प की EV सेगमेंट में प्रतिद्वंद्वी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) अपनी ई-स्कूटर 15 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है. प्री-बुकिंग खुलने के एक दिन के अंदर ही इसको इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए रिकॉर्ड एक लाख ऑर्डर मिल गए थे.

मुंजल का कहना है, ‘हम वैसे तो पुरानी और स्थापित कंपनी माने जाते हैं. हालांकि, बाजार में नई तरह की डिमांड बढ़ने पर हम बिल्कुल स्टार्टअप की तरह काम करेंगे. EV प्रोग्राम के तहत हमारी कई टीमें अभी स्टार्टअप की तरह काम करने में जुटी हैं.’

हीरो मोटोकॉर्प जापानी फर्म होंडा से जॉइंट वेंचर खत्म करने के बाद हुए सफर के 10 साल मना रही है.

Published - August 10, 2021, 07:34 IST