HDFC Bank ने कितना महंगा किया कर्ज?

HDFC Bank ने कितना महंगा किया कर्ज? ICICI Bank ग्राहकों को कैसे होगा ज्‍यादा फायदा? PhonePe ने कौन सी नई सुविधा शुरू की?

HDFC Bank ने कितना महंगा किया कर्ज?

HDFC Bank ने कितना महंगा किया कर्ज? ICICI Bank ग्राहकों को कैसे होगा ज्‍यादा फायदा? PhonePe ने कौन सी नई सुविधा शुरू की? रोजगार के मोर्चे पर क्या है अच्‍छी खबर? ऐसी ही पर्सनल फाइनेंस की खबरों की जानकारी हम आपको इस खबर में देंगे. शुरुआत करते है HDFC Bank के साथ..

1. HDFC Bank ने अपनी MCLR में बढ़ोतरी की है. RBI की मौद्रिक नीति से पहले बैंक ने कर्ज महंगा किया है. नई MCLR 7 फरवरी से लागू हुई है. HDFC Bank ने MCLR में 10 बेसिस प्‍वाइंट की बढ़ोतरी की है. एक साल की MCLR बढ़कर 8.90 फीसदी हो गई है. अब सभी तरह के उपभोक्‍ता लोन की ब्‍याज दर इस दर के आधार पर तय होगी.

2. ICICI Bank ने बल्‍क एफडी पर इंटरेस्‍ट रेट बढ़ा दिया है. 2 करोड़ से लेकर 5 करोड़ रुपए वाली एफडी पर ज्‍यादा ब्‍याज मिलेगा. 7 दिन से लेकर 10 साल वाली एफडी पर बैंक 4.50 फीसदी से लेकर 6.75 फीसदी तक का ब्‍याज देगा. 15 महीने से लेकर 2 साल वाली एफडी पर सबसे ज्‍यादा 7.15 फीसदी ब्‍याज मिलेगा.

3. PhonePe यूजर्स अब विदेशों में भी पेमेंट कर सकेंगे. क्रॉस-बॉर्डर UPI पेमेंट सर्विस शुरू करने वाला पहला ऐप बना है. UPI international की मदद से फोनपे यूजर्स विदेश यात्रा के दौरान विदेशी दुकानदारों को भुगतान कर सकेंगे. अभी ये सुविधा अभी यूएई, सिंगापुर, मॉरीशस, नेपाल और भूटान में मिलेगी. UPI ने पिछले महीने 8 अरब से ज्‍यादा ट्रांजैक्शन प्रोसेस किए थे.

4. नोएडा-गाजियाबाद में रहने वालों की मुश्किल और बढ़ गई है. उत्‍तर प्रदेश सरकार ने ऑटो, टैक्‍सी, बस समेत पब्लिक ट्रांसपोर्ट का किराया बढ़ा दिया है. डीजल ऑटो का किराया बढ़कर 10.44 रुपए प्रति किलोमीटर हुआ. सीएनजी ऑटो के लिए प्रति किलोमीटर 10.24 रुपए का किराया देना होगा. नोएडा-गाजियाबाद से दिल्‍ली जाने वालों को अब पहले से ज्‍यादा भुगतान करना होगा.

5. महिला सम्मान स्‍कीम में कोई टैक्‍स लाभ नहीं मिलेगा. वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को बजट में महिला सम्‍मान बचत पत्र की घोषणा की थी. इसपर महिलाओं को दो साल तक 7.5 फीसदी का गारंटीड ब्‍याज मिलेगा. मैच्‍योरिटी पर मिलने वाली कुल रकम पर इनकम टैक्‍स देना होगा.

6. MSME के लिए विवाद से विश्‍वास-1 योजना को लागू करने का वित्‍त मंत्रालय ने आदेश दिया है. वित्त मंत्रालय ने MSME इकाइयों से कोविड काल की सरकारी निविदाओं में बोली की जमानत और जब्त की गई क्षतिपूर्ति राशि को लौटाने का निर्देश दिया है. सभी सरकारी विभाग और उपक्रम 95 फीसदी हिस्सा लौटाएंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में MSME के लिए विवाद से विश्वास योजना लाने की घोषणा की थी.

7. इंदौर नगर निगम ग्रीन बॉन्‍ड लाने वाला देश का पहला शहरी निकाय बना. ग्रीन बॉन्‍ड से 244 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. इस राशि से 60 मेगावॉट का सौर संयंत्र लगाया जाएगा. इंदौर नगर निगम का ग्रीन बॉन्‍ड 10 फरवरी को खुलकर 14 फरवरी को बंद होगा. नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर ये बॉन्‍ड लिस्‍ट होगा.

8. अनुबंध विवादों को निपटाने के लिए जल्‍द सरकार एक योजना लाएगी. मध्‍यस्‍थता और मुकदमेबाजी में फंसी हजारों करोड़ रुपए की राशि इससे मुक्‍त होगी.योजना स्‍वच्‍छ और पारदर्शी होगी. वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में अनुबंध संबंधी विवादों को निपटाने के लिए मानकीकृत शर्तों के साथ स्‍वैच्छिक समाधान योजना लाने का ऐलान किया था.

9. डिजिटल अर्थव्‍यवस्‍था में उभरने वाली चुनौतियों से सरकार निपटेगी. डिजिटल प्रतिस्‍पर्धा कानून पर समिति का गठन किया गया. डिजिटल बाजारों के लिए नियामक ढांचा बनाने पर समिति सुझाव देगी. भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोग के अध्‍यक्ष के अलावा विभिन्‍न क्षेत्रों के विशेषज्ञ इस समिति में शामिल होंगे.

10. भारत में लगातार मुख्‍य महंगाई दर कम हो रही है. ऐसे में रेपो रेट में और बढ़ोतरी करने की जरूरत सीमित हुई है. एसएंडपी ग्‍लोबल रेटिंग्‍स ने RBI के नीतिगत दर न बढ़ाने का अनुमान जताया है. अभी मुख्‍य नीतिगत दर 6.25 फीसदी के ऊंचे स्‍तर पर है.

11. भारतीय रिजर्व बैंकनीतिगत दर में बढ़ोतरी नहीं करेगा. एसबीआई के अर्थशास्त्रियों ने ये उम्‍मीद जताई है. RBI रेपो रेट में वृद्धि पर लगाम लगा सकता है. 2022 की दूसरी छमाही से मुख्‍य मुद्रास्‍फीति लगातार नीचे आ रही है. रिजर्व बैंक को मिली है खुदरा महंगाई दर 6 फीसदी के स्‍तर पर रखने की जिम्‍मेदारी.

12. अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन का तीसरी तिमाही का मुनाफा 12.94 फीसदी घटा है. दिसंबर तिमाही में कंपनी को 1336 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ. अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर3507 करोड़ रुपए हुआ.

13. PLI योजना से अब‍तक 3 लाख लोगों को रोजगार मिला है. 2020 में शुरू की गई उत्‍पादन संबद्ध प्रोत्‍साहन योजना से 45,000 करोड़ रुपए से ज्‍यादा का निवेश हुआ है. 14 क्षेत्रों की कंपनियों को सरकार ने प्रोत्‍साहन के रूप में 800 करोड़ रुपए दिए है. योजना के तहत कंपनियों को भारत में एक न्‍यूनतम राशि का निवेश करना होता है.

14. रोजगार के मोर्चे पर आई है एक अच्‍छी खबर. गुजरात की गोल्‍डी सोलर अगले दो साल के भीतर 5,000 लोगों को नौकरी देगी. कंपनी मॉड्यूल निर्माण क्षमता बढ़ाने के लिए 5000 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है. एलएंडटी के साथ मिलकर कंपनी सौर विनिर्माण क्षेत्र के लिए कुशल कार्यबल तैयार करेगी.

Published - February 8, 2023, 03:05 IST