हाईटेक होंगी हरियाणा की बसें, अब कार्ड से कर सकेंगे टिकट का पेमेंट

Haryana News: टिकट पेमेंट कार्ड के जरिए करने का विकल्प यात्रियों के पास होगा. सुविधा के लिए राज्य सरकार ने करीब 40 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट किया है

haryana roadways to go high tech, give e ticket service with cctv and gps systems

बसों में कंडक्टरों के पास POS मशीन होंगी, जिनके जरिए पेमेंट लिया जाएगा. यात्रियों के पास कार्ड या कैश से टिकट खरीदने का विकल्प होगा

बसों में कंडक्टरों के पास POS मशीन होंगी, जिनके जरिए पेमेंट लिया जाएगा. यात्रियों के पास कार्ड या कैश से टिकट खरीदने का विकल्प होगा

हरियाणा रोडवेज की 4500 बसों में ई-टिकट की सुविधा अगले छह महीनों में शुरू होने जा रही है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि टिकट का पेमेंट कार्ड के जरिए करने का विकल्प यात्रियों के पास होगा. यह सुविधा देने के लिए राज्य सरकार ने करीब 40 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट किया है.

खट्टर ने बताया, ‘इन बसों में कंडक्टरों के पास POS (point of sale) मशीन होंगी, जिनके जरिए टिकट का पेमेंट लिया जाएगा. यात्रियों के पास कार्ड या कैश से टिकट खरीदने का विकल्प होगा.’

मुख्यमंत्री का कहना है कि पेमेंट के इस तरीके से टिकट के पौसों में होने वाली घपलेबाजी की गुंजाइश खत्म होगी. सारी प्रक्रिया डिजिटल होने से रिकॉर्ड साथ के साथ तैयार होता जाएगा. ई-टिकट की जानकारी सिस्टम में दर्ज होती जाएगी.

खट्टर ने यह भी बताया कि राज्य के सड़क परिवहन को एड्वांस्ड बनाने के लिए बसों में CCTV कैमरा लगाए जाएंगे. यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से यह कदम उठाया गया है. हाई-टेक सुविधाओं के तहत बसों में GPS सिस्टम भी इंस्टॉल किया जाएगा.

यात्रियों की शिकायत दर्ज करने के लिए बस में एक तरह का बॉक्स भी रखा जाएगा. यहां दर्ज की गई शिकायतें परिवहन विभाग के हेड ऑफिस पहुंच जाया करेंगी. शिकायत सही है या नहीं, इसकी जांच करने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जल्द से जल्द समस्या का निवारण किया जाएगा.

Published - September 7, 2021, 08:30 IST