Happy Raksha Bandhan 2021: इस बार राखी का ये पावन त्योहार 22 अगस्त रविवार को मनाया जाएगा. कोरोना काल में सुरक्षा दृष्टि से हो सकता है कि घर से दूर रहने वाले भाई-बहन एक दूसरे से मिल न पाएं. ऐसे में आप प्यारभरे बधाई संदेशों को भेजकर एक दूसरे को इस पर्व की शुभकामना दे सकते हैं. भाई बहन के रिश्ते को प्रतिबिंबित और अटूट प्यार का प्रतीक यह पर्व सावन के महीने में पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस मौके पर आप अपनी शुभकामनाएं ,बधाई इन तस्वीरों और बधाई संदेशों के जरिए भेज सकते है.
– बना रहे प्यार हमेशा,
रिश्तों का अहसास हमेशा,
कभी न आए इसमें दूरी,
राखी लाए खुशियां पूरी.
Happy Raksha Bandhan 2021 !
– तेरे चेहरे की मुस्कान कभी कम न हो,
सदा फूलों की तरह खिलखिलाती रहो
तेरा भाई तेरे साथ खड़ा है,
सफलता की ओर कदम बढ़ाती रहो
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं प्यारी बहना !
– तोड़े से भी न टूटे,
ये ऐसा बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया,
कहती रक्षा बंधन है.
राखी की शुभकामनाएं !
– ये लम्हा कुछ खास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….
Happy Raksha Bandhan 2021 !
– जन्मों का ये बंधन है,
स्नेह और विश्वास का,
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता,
जब बंधता है धागा प्यार का.
हैप्पी रक्षा बंधन !
– मेरी ताकत का स्तंभ बनने वाले
मेरे भाई तुम्हारा धन्यवाद,
आप जैसा ज्येष्ठ पाकर,
मैं बहुत धन्य हूं.
हैप्पी रक्षा बंधन !
– ये रक्षा बंधन का पावन त्योहार,
लाता है खुशियों की बहार,
चारों तरफ हैं खुशियां छाई,
भैया आपको राखी की ढेर सारी बधाई.
Happy Raksha Bandhan 2021 !
भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
हैप्पी रक्षा बंधन 2021
ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा
मन करता हैं भैया, मैं उड़ के पास तेरे आ जाउ
लेके बलैया मैं, तुझ पे वारी वारी जाउ!
Happy Raksha bandhan 2021
दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बांधा है
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी
दिल से आपको अपना भैया माना है
रक्षाबंधन मुबारक हो भैया
raksha bandhan ki hardik shubhakamanaen