गुजरात पुलिस में होगी 10 हजार से ज्यादा कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

गुजरात पुलिस 10,459 पदों पर कॉन्स्टेबल की भर्ती करने जा रही है. आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार ojas.gujarat.gov.in जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Gujarat Police will recruit more than 10 thousand constable posts, apply before November 9

पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए एक शानदार मौका है. गुजरात पुलिस 10,459 पदों पर पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती करने जा रही है. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार ojas.gujarat.gov.in जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 नवंबर 2021 है.इस दिन शाम 5 बजे से पहले आवेदन जमा हो जाना चाहिए.  12 वीं पास युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तारीख

पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 9 नवंबर 2021 है.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

पुलिस कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से सीनियर सेकेन्ड्री (10+2) परीक्षा पास होना आवश्‍यक है.

आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र उम्र 18 साल से कम और 34 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. वहीं सरकार के नियमों के अनुसार आवेदन करने वाले रिजर्व कैटेगरी के युवाओं को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

इस तरह से करना होगा आवेदन

परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन ही किया जा सकेगा. इसके लिए आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर जाना होगा. जहां आपको अप्‍लाई का ऑप्शन दिखेगा. इस पर आपको क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको आपको लिस्ट ऑफ करंट एडवरटाइजमेंट के ऑप्शन पर जाना होगा. इसके बाद यहां आपको सिलेक्ट एडवरटाइजमेंट बाय डिपार्टमेंट को सिलेक्‍ट करना होगा. अब इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें. इसकी अगली स्टेप में आपको मांगी गई सारी डिटेल को भरकर सबमिट करना होगा. ध्‍यान रहें क‍ि आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रखना होगा.

आवेदन की फीस

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए फीस अलग-अलग है. जनरल कैंडिडेट्स को 100 रुपये फीस देनी होगी जबकि दूसरे कैंडिडेट्स को इससे छूट दी गई है. आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और ई-चालान के जरिये पेमेंट कर सकते हैं.

Published - October 28, 2021, 12:32 IST