GST on Petrol: पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel Prices) आसमान छू रही हैं. आम आदमी के बटुए का बोझ लगातार बढ़ रहा है. आपके शहर में भी दाम लगभग 90 रुपए के आसपास पहुंच गया होगा. देश के कई शहरों में तो कीमतें 100 रुपए के पार चली गई हैं. अब तक पांच राज्य, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मेघालय, असम और नागालैंड ने इस साल पेट्रोल-डीजल पर अपना वैट (VAT on Petrol-Diesel) कम कर चुके हैं. लेकिन, इतनी राहत काफी नहीं. क्योंकि, केंद्र सरकार का एक्साइज (Excise duty) में कटौती का कोई मूड नहीं है और बाकी राज्य भी वैट में कटौती के लिए फिलहाल तैयार नहीं है. लेकिन, एक ऑप्शन है, जिससे पेट्रोल-डीजल की कीमतें आधी हो जाएंगी. मतलब 91 रुपए बिकने वाला पेट्रोल 50 रुपए से भी कम में मिलेगा.
GST काउंसिल को लेना है फैसला
अगर पेट्रोल-डीजल को जीएसटी (GST on Petrol-Diesel) के दायरे में लाया जाए तो इसकी कीमतें आधी हो जाएंगी. हालांकि, ये फैसला केंद्र सरकार या कोई एक राज्य सरकार नहीं कर सकती. इस पर फैसला जीएसटी काउंसिल को करना है. खुद पेट्रोलियम मंत्री भी इसकी सिफारिश कर चुके हैं. अब मान लीजिए पेट्रोल को GST के दायरे में लाया जाता है तो कीमतें आधी हो सकती हैं. आइये समझते हैं कैसे…
अब पहले ये समझिए
पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) करीब 90 रुपए प्रति लीटर के पार निकल चुकी है. इस पर केंद्र सरकार 32.98 रुपए लीटर एक्साइज ड्यूटी वसूलती है. मतलब पेट्रोल के बेस प्राइस पर 100 फीसदी से ज्यादा टैक्स वसूला जा रहा है. अगर इसे जीएसटी में लाया जाए तो देश में फिलहाल जीएसटी की 4 दरें हैं – 5 फीसदी, 12 फीसदी, 18 फीसदी और 28 फीसदी.
पेट्रोल की कीमत- 89.29 रुपए प्रति लीटर है (इंडियन ऑयल के प्राइस ब्रेकअप के लिहाज से)
अगर मान लिया जाए कि पेट्रोल पर 5 फीसदी GST लगता है तो
पेट्रोल की कीमत- (बेस प्राइस 31.82 रुपए+ मालभाड़ा 0.28 रुपए+ डीलर कमीशन 3.68 रुपए) * 5% GST= 37.57 रुपए प्रति लीटर होगी.
अगर 12 फीसदी GST लगता है
पेट्रोल की कीमत- (बेस प्राइस 31.82 रुपए+ मालभाड़ा 0.28 रुपए+ डीलर कमीशन 3.68 रुपए) * 12% GST= 40.07 रुपए प्रति लीटर होगी.
अगर 18 फीसदी GST वसूला जाए
पेट्रोल की कीमत- (बेस प्राइस 31.82 रुपए+ मालभाड़ा 0.28 रुपए+ डीलर कमीशन 3.68 रुपए) * 18% GST= 42.22 रुपए प्रति लीटर होगी.
अगर सबसे ज्यादा टैक्स दर 28 फीसदी GST लगे
पेट्रोल की कीमत- (बेस प्राइस 31.82 रुपए+ मालभाड़ा 0.28 रुपए+ डीलर कमीशन 3.68 रुपए) * 28% GST= 45.79 रुपए प्रति लीटर होगी.
पेट्रोल-डीजल की कीमतें कैसे होंगी कम देखें पूरा वीडियो