GST की नई व्यवस्था से किसे होगा फायदा

फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट और शेल कंपनियों के जरिए भी टैक्स चोरी हो रही है.

GST की नई व्यवस्था से किसे होगा फायदा

फर्जी टैक्स इनवॉइस और झूठे इनपुट टैक्स क्रेडिट की पहचान के लिए टैक्स अधिकारियों की तरफ से टैक्स चुकाने वालों के रियल टाइम बैंकिंग लेनदेन की जानकारी जुटाई जा रही है. हाल में कई ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं. जिनमें हवाला लेनदेन के लिए फर्जी टैक्स इनवॉइस का सहारा लिया गया है. इसके अलावा ये भी पता चला है कि फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट और शेल कंपनियों के जरिए भी टैक्स चोरी हो रही है.

आर्थिक अपराध करने वालों मिलेगी खास पहचान

सरकार इकोनॉमिक फ्रॉड करने वालों की एक डिजिटल पहचान तय करने जा रही है. इकोनॉमिक फ्रॉड करने वाली कंपनी या व्यक्ति को पहचान कर इस तरह का कोड दिया जा सकता है. और उस कोड को युनीक इकोनॉमिक ओफेंडर कोड कहा जाएगा. यह कोड इकोनॉमिक फ्रॉड करने वाले व्यक्ति के आधार और कंपनी के पैन नंबर से लिंक होगा. रिपोर्ट में कहा गया है. युनीक इकोनॉमिक ओफेंडर कोड के लिए. सेंट्रल इकोनॉमिक इंटेलिजेंस ब्यूरो ने करीब 2.5 लाख इकोनॉमिक ओफेंडर्स का डेटाबेस तैयार किया है.

Adani क्यों जुटा रहे 21000 करोड़? 'बिल्ला नंबर' से पकड़े जाएंगे आर्थिक अपराधी?EP: 328 | MoneyCentral

Published - May 16, 2023, 09:03 IST