सरकार ने ग्रामीण इलाकों में सस्ती दर पर LED बल्ब देने की स्कीम शुरू की है. इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीण इलाकों में 10 रुपये की दर पर LED बल्ब दिए जाएंगे. सरकारी कंपनी EESL की इकाई कनवर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CESL) ने शुक्रवार को ग्राम उजाला प्रोग्राम लॉन्च किया है. इस स्कीम के तहत हाई क्वॉलिटी एनर्जी एफीशिएंट LED बल्ब गांवों में बांटा जाएगा. शुरुआती चरण में देश के पांच राज्यों के चुनिंदा गांवों में ये LED बल्ब 10 रुपये प्रति बल्ब की दर से लोगों को दिए जाएंगे.
इस प्रोग्राम के पहले चरण में बिहार के आरा, उत्तर प्रदेश के वाराणसी, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा, महाराष्ट्र में नागपुर और पश्चिमी गुजरात के गांवों में 1.5 करोड़ बल्ब बांटे जाएंगे.
इस कार्यक्रम की फंडिंग पूरी तरह से कार्बन क्रेडिट्स के जरिए होगी और भारत में यह अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है. CESL एनर्जी एफीशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) की इकाई है.
ग्राम उजाला प्रोग्राम को बिहार में पावर एंड न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मिनिस्टर आर के सिंह ने लॉन्च किया है. इस प्रोग्राम के तहत 7 वॉट और 12-वॉट के LED बल्ब ग्रामीण इलाकों में लोगों को दिए जाएंगे. इन बल्ब के साथ 3 साल की वॉरंटी भी आएगी. इन LED बल्ब के बदले लोगों को अपने पास मौजूद पुराने जमाने वाले बल्ब जमा कराने होंगे.
ग्राम उजाला प्रोग्राम को पांच जिलों के ही गांवों में लागू किया जाएगा और कंज्यूमर्स अधिकतम पांच LED बल्ब ही पुराने बल्बों के बदले ले पाएंगे. इन ग्रामीण परिवारों के यहां मीटर भी लगाए जाएंगे ताकि उनके घरों के बिजली के इस्तेमाल की जानकारी भी मिल सके.
CESLकी रिलीज में कहा गया है कि इन बल्बों से बिजली भी बचत होगी, ज्यादा रोशनी मिलेगी और ये कम दाम पर मिलेंगे. इससे ग्रामीण लोगों की जीवन की गुणवत्ता भी बढ़ेगी और आर्थिक गतिविधियों में भी इजाफा होगा.
केंद्रीय ऊर्जा सचिव आलोक कुमार ने कहा कि कार्बन क्रेडिट्स के इस्तेमाल के बेहद इनोवेटिव जरिए से इस महत्वपूर्ण मुहिम को शुरू किया गया है.