Grain ATM: बस आधार नंबर डालें और ATM से मिलेगा 70 किलो अनाज, जानिए कहां शुरू हुई ये सुविधा

गुरुग्राम के फर्रूखनगर में लगा देश का पहला grain ATM मात्र 5-7 मिनट में 70 किलो अनाज देता है. इस ATM में बायोमीट्रिक सिस्टम लगा हुआ है.

grain ATM, aadhaar, ATM, gurugram, haryana, cm manohar lal, grain, ration

image: Manohar Lal Khattar Twitter handle, गुरुग्राम के फर्रूखनगर में लगा देश का पहला ग्रेन एटीएम

image: Manohar Lal Khattar Twitter handle, गुरुग्राम के फर्रूखनगर में लगा देश का पहला ग्रेन एटीएम

Grain ATM: अभी तक आपने लोगों को ATM से पैसे निकालते देखा होगा लेकिन ‘ग्रेन ATM’ लोगों को पैसे नहीं, बल्कि अनाज देता है. गुरुग्राम के फर्रूखनगर में लगा देश का पहला ग्रेन एटीएम (grain ATM) मात्र 5-7 मिनट में 70 किलो अनाज देता है. इस ATM में बायोमीट्रिक सिस्टम लगा हुआ है.

कैसे काम करता है Grain ATM?

स्क्रीन टच करने के बाद उपभेक्ता को इसमें अपना आधार कार्ड नंबर या फिर राशन कार्ड नंबर डालना होगा जिसके बाद ATM से निकलने वाले अनाज से थैला खुद-ब-खुद भर जाएगा. यह मशीन यूनाइटेड नेशंस (UN) के वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के तहत लगाई गई है. इस मशीन को ऑटोमेटेड, मल्टी कमोडिटी, ग्रेन डिस्पेंसिंग मशीन कहा गया है. इस पायलट प्रोजेक्ट से जुड़े लेगों का कहना है कि अगर यह प्रयोग सफल रहा तो पूरे प्रदेश के सभी राशन डिपो पर ग्रेन एटीएम (Grain ATM) से अनाज दिया जाएगा.

पारदर्शिता बढ़ेगी

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस ग्रेन एटीएम (Grain ATM) के लगने के साथ ही उभोक्ताओं को फायदा मिलेगा. साथ ही राज्य में समय और मांग के हिसाब से लोगों तक अनाज पहुंच जाएगा.

वहीं सरकारी डिपो पर अनाज घटने का झंझट भी खत्म होगा और सार्वजनिक अनाज बांटने में भी पहले से ज्यादा पारदर्शिता आएगी. यह एटीएम सरकारी डिपो सचालकों को अनाज बांटने में मददगार साबित होगा. इसके साथ ही अनाज का डिपो चलाने वालों का समय भी बचेगा.

तीन तरह का अनाज मिलेगा

देश के पहले ग्रेन एटीएम (Grain ATM) से लोगों को तीन तरह के अनाज मिलेगें, जिसमें चावल गेंहूं और बाजरा शामिल है। यह मशीन पूरी तरह से बैंक एटीएम की तरह काम करेगी. एक बार में उपभोक्ता को 70 किलो अनाज मिलेगा.

Published - July 15, 2021, 04:19 IST