टमाटर की कीमत में सरकार ने की और कटौती

टमाटर की कीमत में सरकार ने की 10 रुपए की कटौती

टमाटर की कीमत में सरकार ने की और कटौती

देश में टमाटर (Tomato Price reduce) की कीमतों को लेकर हाहाकार मचा है. इस बीच सरकार ने बड़ी राहत देते हुए गुरुवार से टमाटर की कीमत में 10 रुपए की कटौती कर दी है. यानी अब टमाटर का दाम 80 रुपए प्रति किलो से घटकर 70 रुपए प्रति किलो हो गया है. इससे पहले भी सरकार ने टमाटर की कीमत में 10 रुपए की कटौती की थी जिसके बाद टमाटर की कीमत 90 रुपए से घटकर 80 रुपए हो गई थी. लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार पिछले हफ्ते शुक्रवार से रियायती दरों पर टमाटर बेच रही है.

सरकार ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है, ‘उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने टमाटर की कीमतों में गिरावट के मद्देनजर एनसीसीएफ और एनएएफईडी को 20 जुलाई 2023 से 70 रुपये प्रति किलो की खुदरा कीमत पर टमाटर बेचने का निर्देश दिया है.’

सरकार बेच रही सस्ते टमाटर

टमाटर की बढ़ती कीमतों को काबू में करने के लिए सरकार की ओर से सहकारी संस्थाएं नेफेड (भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड) और एनसीसीएफ (भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड) सस्ते दर पर टमाटर बेच रही हैं. दिल्ली एनसीआर समेत देश के अलग-अलग इलाकों में सरकार उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के लिए सीधे टमाटर बेच रही है. इससे पहले एनसीसीएफ की तरफ से कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से टमाटर खरीद कर सीधे उपभोक्ताओं को 90 रुपये प्रति किलो पर बेचा गया. इसके बाद 16 जुलाई 2023 से इसकी कीमत घटाकर 80 रुपये प्रति किलो कर दी गई थी. अब एक बार फिर टमाटर की कीमत 10 रुपये घटाकर 70 रुपए प्रति किलो कर दी गई है. सरकार देशभर में लगभग 500 जगहों पर सीधे टमाटर बेच रही है.

टमाटर ने बिगाड़ा घर का बजट

गौरतलब है कि टमाटर की कीमतों में आई रिकॉर्ड तेजी ने लोगों को परेशान कर दिया है. सरकार लगातार इस तेजी को अस्‍थायी और मौसम जनित परिस्थिति बता रही है. इसके अलावा, टमाटर की कीमत पर काबू पाने का प्रयास भी किया जा रहा है.  देश के कई शहरों में टमाटर की कीमत 300 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई थी. इससे घरों का बजट बिगड़ रहा है. दरअसल टमाटर बहुत जल्द खराब होने वाली सब्‍जी है. और अचानक बारिश होने से इसकी ढुलाई पर असर पड़ता है. 2022-23 में टमाटर का उत्पादन भी घटने का अनुमान है.

Published - July 19, 2023, 06:17 IST