गूगल ने प्ले पर सर्विस फीस को आधा किया

Google ने मंगलवार को ऐलान किया है कि वह गूगल प्ले पर ली जाने वाली सर्विस फीस को घटाकर 15 फीसदी पर ले आएगी.

Google, play store, google play store, app developers

Pixabay वैक्सीनेशन सेंटर और वैक्सीन डोज की जानकारी देगा गूगल

Pixabay वैक्सीनेशन सेंटर और वैक्सीन डोज की जानकारी देगा गूगल

टेक्नोलॉजी दिग्गज गूगल (Google) ने मंगलवार को ऐलान किया है कि वह गूगल प्ले को मिलने वाली सर्विस फीस को घटाएगीगूगल (Google) ने कहा है कि वह गूगल प्ले पर ली जाने वाली सर्विस फीस को घटाकर 15 फीसदी पर ले आएगीयह घटी हुई सर्विस फीस हर डिवेलपर के एक साल में कमाए जाने वाले पहले 10 लाख डॉलर पर लागू होगी.

गूगल (Google) ने कहा है कि भारत के डिवेलपर्स जो कि डिजिटल गुड्स बेचते हैंलेकिन वे प्ले के बिलिंग सिस्टम से अभी तक नहीं जुड़े हैंउन्हें इसके लिए 31 मार्च 2022 तक का वक्त मिलेगा.

गूगल (Google) ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा है कि इस बदलाव के साथ दुनियाभर के 99 फीसदी डिवेलपर्स जो कि प्ले पर गुड्स और सर्विसेज को बेचते हैं उनके लिए फीस 50 फीसदी घट जाएगी.

गूगल (Google) प्ले पर डिजिटल गुड्स और सर्विसेज को बेचने वाले डिवेलपर्स के लिए इसे एक बड़ा बदलाव बताते हुए गूगल ने कहा है कि घटाई गई सर्विस फीस जुलाई 2021 से लागू होगी.

गूगल (Google) ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा है, “भारत के हजारों डिवेलपर्स के लिए जो कि डिजिटल गुड्स बेचने के लिए प्ले का इस्तेमाल करते हैंजुलाई में जैसे ही घटी हुई फीस लागू होती हैउन्हें भी इसका फायदा मिलने लगेगा.” गूगल (Google) ने कहा है, “1 जुलाई 2021 से हम गूगल प्ले को मिलने वाली सर्विस फीस को घटाकर 15 फीसदी कर रहे हैंयह घटी हुई सर्विस फीस हर डिवेलपर के हर साल कमाए जाने वाले पहले 10 लाख डॉलर पर लागू होगी.”

इस फंड का इस्तेमाल डिवेलपर्स अपनी ग्रोथ के बेहद अहम चरण में ग्रोथ हासिल करने के लिए कर सकते हैंडिवेलपर्स ज्यादा इंजीनियर्स भर्ती कर सकते हैंज्यादा मार्केटिंग स्टाफ को रख सकते हैं और सर्वर कैपेसिटी को बढ़ा सकते हैं.

गूगल ने कहा है, “पिछले साल जब हमने गूगल प्ले की पेमेंट्स पॉलिसी की आवश्यकताओं को स्पष्ट किया था तब हमने बताया था कि गूगल प्ल पर ली जाने वाली सर्विस फीस केवल ऐसे डिवेलर्स के लिए होगी जो कि इनएप डिजिटल गुड्स और सर्विसेज बेचते हैंग्लोबल लेवल पर 97 फीसदी ऐसे एप्स हैं जो कि डिजिटल गुड्स नहीं बेचते हैं और इस तरह से उन्हें सर्विस फीस नहीं चुकानी पड़ती है.”

Published - March 17, 2021, 01:55 IST