खुशखबरी: अब हिंदी में भी बुक कर सकेंगे ट्रेन का टिकट, इस ऐप पर मिलेगी सुविधा

UTS ऐप का उपयोग करने वाले लोग अब हिंदी में टिकट बुक कर सकेंगे. इस बात की जानकारी रेल मंत्रालय ने दी है. ऐप का उपयोग करने वाले 1.47 करोड़ यूजर्स हैं.

Selling Old Mobile

जिसे आप इस्तेमाल करते हैं. इन पासवर्ड को डिलीट करने के लिए आपको इनके आगे बने हुए तीन डॉट पर क्लिक करना पड़ेगा

जिसे आप इस्तेमाल करते हैं. इन पासवर्ड को डिलीट करने के लिए आपको इनके आगे बने हुए तीन डॉट पर क्लिक करना पड़ेगा

हमारे देश की एक बड़ी आबादी यात्रा करने के लिएUTS का उपयोग करती है. कोरोना महामारी के कारण ट्रेन से सफर करने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा था. इन्हें सबसे ज्यादा दिक्कट टिकट खरीदने को लेकर उठानी पड़ रही थी. लोगों की इसी परेशानी के देखते हुए रेलवे ने UTS ऐप की शुरुआत की थी. लेकिन यह सुविधा अंग्रेजी में होने के कारण लोगों को टिकट बुक करने में कुछ परेशानी आ रही थी. लोगों की इस परेशानी को देखते हुए रेलवे ने हिंदी में टिकट बुक करने की सुविधा UTS ऐप के जरिए लोगों को दी है.

रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक UTS ऐप का उपयोग करने वाले लोग अब हिंदी में अपना टिकट बुक कर सकते हैं.अभी तक ऐप के जरिए सिर्फ अंग्रेजी भाषा में टिकट बुक कराने की सुविधा थी लेकिन अब इसमें हिंदी को भी जोड़ दिया गया है. इस बात की जानकारी मंत्रालय ने ट्वीट कर दी है.

UTS ऐप के हैं 1.47 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स

मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया है कि मौजूदा समय में UTS ऐप का उपयोग करने वाले 1.47 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स हैं. आने वाले समय में यह संख्या और बढ़ेगी. कोरोना महामारी के कारण लोगों को काउंटर से टिकट लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जिसके बाद रेलवे ने UTS ऐप को लॉन्च किया. इस ऐप की मदद से लोग खुद ही अपना जनरल टिकट बुक कर सकते हैं.

UTS ऐप से ऐसे करें टिकट बुक

सबसे पहले आपको UTS ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा. अब अपना फोन नंबर रजिस्टर्ड करने के बाद आपको अपनी आईडी बनानी होगी. इसके बाद ऐप में आपको टिकट बुक करने के दो ऑप्शन दिखाई देंगे. बुक एंड पेपर (पेपरलेस) और बुक एंड प्रिंट (पेपर) इन दोनों में से किसी का भी चुनाव करके आप टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को शुरू कर सकते हैं. यदि आप पेपरलेस का ऑप्शन चुनते हैं, तो आपको स्टेशन पर टिकट वेंडिंग मशीन से टिकट निकालने की जरूरत नहीं होगी.

Published - September 26, 2021, 04:43 IST