सरकारी बैंक के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! पेंशन में होगा बड़ा इजाफा

अब सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मृतक कर्मचारी के परिवार को कर्मचारी के आखिरी वेतन के 30 फीसदी के बराबर पेंशन मिलेगी.

NPS, Pension, Finance Minister, PSB, banks, public sector bank,

image: PIB, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को इनहेंस्ड एसेस एंड सर्विस एक्सलेंस प्रोग्राम (EASE 4.0) को भी लॉन्च किया.

image: PIB, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को इनहेंस्ड एसेस एंड सर्विस एक्सलेंस प्रोग्राम (EASE 4.0) को भी लॉन्च किया.

नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) के तहत फैमिली पेंशन और नियोक्ता के योगदान में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. इसका सीधा फायदा फैमिली पेंशनर्स को मिलेगा. वित्तीय सेवा विभाग के सचिव देवाशीष पांडा ने बताया कि फैमिली पेंशन की लिमिट को हटा दिया गया है और 30 फीसदी का यूनिफॉर्म स्लैब लागू हो गया है. इससे पेंशन 35,000 रुपये तक जा सकती है.

वित्त मंत्रालय द्वारा इस प्रस्ताव को मंजूरी दिये जाने के बाद अब सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मृतक कर्मचारी के परिवार को कर्मचारी के आखिरी वेतन के 30 फीसदी के बराबर पेंशन मिलेगी. पहले यह पेंशन राशि 9,284 रुपये थी.

वित्तीय सेवा विभाग के सचिव ने कहा कि एनपीएस के तहत कर्मचारियों की पेशन के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का अंशदान 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी किया गया है.

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार से मुंबई के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने आज सरकारी बैंकों के प्रमुखों से मुलाकात की है. आज पब्लिक सेक्टर बैंकों की एनुअल परफॉर्मेंस रिव्यू मीटिंग (FY 2020-21) हुई. वित्त मंत्री इस बैठक में मौजूद थीं. इस बैठक में वित्त मंत्री ने सभी 12 सरकारी बैंकों के प्रमुखों से मुलाकात की. वित्त मंत्री ने इस मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए सरकारी बैंकों के कर्मचारियों की पेंशन को लेकर किये गए निर्णय के बारे में बताया.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को इनहेंस्ड एसेस एंड सर्विस एक्सलेंस प्रोग्राम (EASE 4.0) को भी लॉन्च किया. यह सरकारी बैंकों में सुधार के लिए लाए गए प्रोग्राम का चौथा चरण है. यह प्रोग्राम कई बैंकिंग सेवाओं को आसान बनाएगा.

Published - August 25, 2021, 04:04 IST