Gold-Silver Price Update: शुक्रवार 16 जुलाई को सोने-चांदी की खरीदारी करने वाले के लिए एक अच्छी खबर आई. पिछले दो दिन से लगातार बढ़ रहे सोने-चांदी (Gold-Silver) के भाव में कुछ कमी आई है. शुक्रवार (16 जुलाई) को बाजार खुलने के बाद घरेलू बाजार में सोने की कीमत में 275 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई है. वहीं, चांदी का भाव भी 249 रुपये प्रति किलो कम हुआ है.
दोपहर के वक्त देश के चार महानगरों में सोने (gold) के दाम इस तरह से चल रहे थेः
49,965 दिल्ली
50,065 मुंबई
49,805 कोलकाता
49,940 चेन्नई
ये दाम 24 कैरेट गोल्ड के हैं.
दूसरी ओर, शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोना 48,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था.
ये है भाव
बाजार खुलने के साथ ही 999 शुद्धता वाले सोने का भाव 48199 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 69263 रुपये है.
गुरुवार को सोने की कीमत 319 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गई थी, जबकि चांदी के भाव में चांदी के भाव में 396 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. सोने का भाव जहां 48474 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, एक किलो चांदी की कीमत 69516 रुपये रही थी.
इन शहरों में ये हैं कीमतें
दिल्ली -47,310 प्रति 10 ग्राम 22-कैरेट, 51, 610 प्रति 10 ग्राम 24-कैरेट
मुंबई- 47,490 प्रति 10 ग्राम 22-कैरेट, 48,490 प्रति10 ग्राम 24-कैरेट
चेन्नई- 45,760 प्रति 10 ग्राम 22-कैरेट, 49,910 प्रति 10 ग्राम 24-कैरेट
कोलकाता- 47,710 प्रति 10 ग्राम 22-कैरेट, 50,410 प्रति 10 ग्राम 24-कैरेट
सोने के आभूषणों की और बढ़ेगी चमक
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल और जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (GJEPC) ने इस साल भारत में गोल्ड ज्वैलरी को बढ़ावा देने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
GJEPC ने सोमवार को एक बयान में कहा कि समझौते की शर्तों के तहत, दोनों साझेदार संयुक्त रूप से एक मल्टी-मीडिया मार्केटिंग अभियान के लिए फंड देंगे.
जिसका उद्देश्य भारतीय उपभोक्ताओं, विशेषकर मिलेनियल्स और नई पीढ़ी के बीच जागरूकता, प्रासंगिकता और सोने gold के आभूषणों को अपनाना होगा.
एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि हालांकि युवा महिलाएं सोने gold के आभूषण की सक्रिय उपभोक्ता हैं. भविष्य में इसमें और इजाफा होगा.
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल भारत के क्षेत्रीय सीईओ सोमसुंदर पीआर के मुताबिक “यह खोज सोने के आभूषणों को अधिक प्रासंगिक और समकालीन बनाने के लिए सामूहिक रूप से काम करने के लिए गोल्ड उद्योग के लिए एक अवसर प्रस्तुत करती है.
जिसके परिणामस्वरूप एक परिणामी बदलाव होता है. यह संयुक्त साझेदारी एक मल्टी-मीडिया अभियान के माध्यम से सोने के आभूषणों को अधिक प्रासंगिक और आकर्षक बनाने के लिए काम करेगी.
दोनों एक अभियान पर एक साथ काम करेंगे, जो एक आधुनिक संदर्भ में भारतीय हाथ से बने आभूषणों की स्थिति के साथ-साथ किसी के जीवन में सोने के बारे में एक यूनिवर्सल मैसेज को बढ़ाता है.