Gold Futures Price: घरेलू वायदा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत (Gold Price Today) में गिरावट देखने को मिली है. एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार को दिनभर सोना गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया. बुधवार शाम 5 अगस्त, 2021 वायदा का सोना एमसीएक्स पर 0.64 फीसद या 307 रुपये की गिरावट के साथ 47,569 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया. इसके अलावा 5 अक्टूबर, 2021 वायदा का सोना इस समय 0.58 फीसद या 280 रुपये की गिरावट के साथ 47,858 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
चांदी का घरेलू वायदा भाव (Silver Futures Price)
सोने से इतर चांदी के वायदा भाव में बुधवार को बढ़त देखने को मिली. एमसीएक्स (MCX) पर तीन सितंबर, 2021 वायदा की चांदी का भाव बुधवार शाम 0.14 फीसद या 94 रुपये की बढ़त के साथ 66,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
वैश्विक स्तर पर सोना
वैश्विक स्तर पर बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई. कॉमेक्स पर सोने का वायदा भाव 0.71 फीसद या 12.90 डॉलर की गिरावट के साथ 1798.50 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया. वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.55 फीसद या 9.90 डॉलर की गिरावट के साथ 1800.46 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
वैश्विक स्तर पर चांदी
वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमतों में बुधवार को बढ़त दिखाई दी. कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक वायदा भाव 0.20 फीसद या 0.05 डॉलर की बढ़त के साथ 25.05 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा. वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.48 फीसद या 0.12 डॉलर की बढ़त के साथ 25.05 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया.