भगोड़ा मेहुल चोकसी एंटीगुआ में लापता, पुलिस तलाश में जुटी

Mehul Choksi: एंटीगुआ एवं बारबुडा की नागरिकता ले चुके चोकसी को रविवार को दक्षिण इलाके में गाड़ी चलाते देखा गया था. बाद में उसका वाहन बरामद हो गया लेकिन चोकसी का कुछ पता नहीं चल पाया.

  • pti
  • Updated Date - May 25, 2021, 09:07 IST
ED, PMLA, FM nirmala sitaraman, vijay mallya, Mehul Choksi, nirav modi, banks, UBL

Picture: PTI, विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर बकाया रकम का एक बड़ा हिस्सा उनकी संपत्तियां कुर्क करके वसूला जा चुका है.

Picture: PTI, विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर बकाया रकम का एक बड़ा हिस्सा उनकी संपत्तियां कुर्क करके वसूला जा चुका है.

भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) कैरिबियाई द्वीपीय देश एंटीगुआ एवं बारबुडा में कथित तौर पर लापता हो गया है और रविवार से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

स्थानीय मीडिया संस्थान ‘एंटीगुआन्यूजरूम’ ने पुलिस आयुक्त एटली रॉडने के हवाले से मंगलवार को बताया कि पुलिस ‘‘भारतीय कारोबारी मेहुल चोकसी का पता लगाने में जुटी है’’ जिसके लापता होने की ‘‘अटकलें’’ हैं.

खबर के अनुसार, एंटीगुआ एवं बारबुडा की नागरिकता ले चुके चोकसी को रविवार को दक्षिण इलाके में गाड़ी चलाते देखा गया था. बाद में उसका वाहन बरामद हो गया लेकिन चोकसी का कुछ पता नहीं चल पाया.

चोकसी के वकील से भी इस संबंध में सवाल किए गए, लेकिन उनकी ओर से भी कोई जवाब नहीं मिला है.

चोकसी ने जनवरी 2018 में भारत से भागने से पहले ही, 2017 में कैरिबियाई द्वीपीय देश एंटीगुआ एवं बारबुडा की नागरिकता हासिल कर ली थी.

चोकसी और उनके भतीजे नीरव मोदी पर कुछ बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ कथित तौर पर 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है.

नीरव मोदी अभी लंदन की एक जेल में बंद हैं. दोनों के खिलाफ केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच कर रहा है.

Published - May 25, 2021, 09:07 IST