Petrol-Diesel Rate: 1 लीटर का कितना है भाव? देखिए अपने शहर की प्राइस लिस्ट

Fuel Price- दरअसल, कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उठापटक देखने को मिल रही है.

credit card, Fuel price, petrol, diesel, indian oil, citi bank, fuel surcharge

 2020-21 में, उत्पाद शुल्क संग्रह 3.89 लाख करोड़ रुपये था और 2019-20 में यह 2.39 लाख करोड़ रुपये था

 2020-21 में, उत्पाद शुल्क संग्रह 3.89 लाख करोड़ रुपये था और 2019-20 में यह 2.39 लाख करोड़ रुपये था

Fuel Price: घरेलू तेल कंपनियों ने शनिवार के लिए भी पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों (Petrol Diesel Price) को रिवाइज कर दिया है. आज यानी 10 अप्रैल को घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीज़ल के भाव (Petrol-Diesel price Today) में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आज लगातार 11वां दिन है जब कीमतें स्थिर हैं. इसके पहले अंतिम बार 30 मार्च को पेट्रोल और डीज़ल क्रमश 22 पैसे और 23 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था. मार्च में कुल 3 दिन ईंधन सस्ता हुआ था.

Crude के दाम में गिरावट

दरअसल, कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों (Crude oil prices) में उठापटक देखने को मिल रही है. शुक्रवार को कारोबार के दौरान क्रूड के भाव में गिरावट देखने को मिली है. शुक्रवार को WTI क्रूड का भाव 0.47 फीसदी कम होकर 59.32 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड का भाव 0.40 फीसदी कम होकर 62.95 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है.

कैसे तय होता है पेट्रोल-डीज़ल का भाव

घरेलू तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीते 15 दिन के कच्चे तेल के औसत दाम (Fuel Price) के आधार पर पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें तय करती हैं. इन तेल कंपनियों को इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार-चढ़ाव को भी ध्यान में रखना होता है.

शहर  पेट्रोल (रुपये/लीटर)  डीज़ल (रुपये/लीटर)
नई दिल्‍ली 90.56 80.87
मुंबई 96.98 87.96
कोलकाता 90.77 83.75
चेन्‍नई 92.58 85.88
नोएडा  88.91 81.33
बेंगलुरु 93.59 85.75
हैदराबाद 94.16 88.20
पटना 92.89 86.12
जयपुर 97.08 89.35
लखनऊ 88.85 81.27

कैसे पता करें अपने शहर में Petrol-Diesel Prices?

आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol Diesel prices) SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फोन से एक मैसेज करना होता है और पूरी डिटेल आपको अपने फोन पर मिल जाती है. आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC की वेबसाइट पर मिल जाएगा. आप चाहें तो IOC का मोबाइल ऐप भी इंस्टॉल कर सकते हैं.

Published - April 10, 2021, 07:17 IST