फ्री सिलाई मशीन योजना से महिलाएं बनेंगी आत्‍मनिर्भर, ऐसे उठाएं लाभ

Free Silai Machine Yojana:केंद्र सरकार द्वारा देश की गरीब और श्रमिक महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीन  उपलब्ध करायी जाएगी.

  • Updated Date - August 30, 2021, 02:44 IST
Free Silai Machine Yojana:

IMAGE: PIXABAY, केंद्र सरकार द्वारा हर राज्य में 50,000 के अधिक महिलाओं को निशुल्क सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी.  योजना में केवल 20 से 40 वर्ष की आयु की ही महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. 

IMAGE: PIXABAY, केंद्र सरकार द्वारा हर राज्य में 50,000 के अधिक महिलाओं को निशुल्क सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी.  योजना में केवल 20 से 40 वर्ष की आयु की ही महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. 

Free Silai Machine Yojana: फ्री सिलाई मशीन योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा देश की गरीब और श्रमिक महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीन  उपलब्ध करायी जाएगी. इसके ज़रिये महिलाएं सिलाई मशीन प्राप्त करके अपना खुद का घर बैठे रोजगार शुरू कर सकती हैंं, जिससे वह अच्छी आमदनी अर्जित कर सकती हैं. इस योजना का लाभ देश के शहरी और ग्रामीण  दोनों क्षेत्रों की आर्थिक रूप से कमज़ोर और श्रमिक महिलाओं को दिया जायेगा.

50,000 के अधिक को निशुल्क सिलाई मशीन दी जाएगी

केंद्र सरकार द्वारा हर राज्य में 50,000 के अधिक महिलाओं को निशुल्क सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी.  योजना में केवल 20 से 40 वर्ष की आयु की ही महिलाएं आवेदन कर सकती हैं.

योजना की पात्रता

  • इस योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाओं की आयु 20 से 40 वर्ष होनी चाहिए.
  • श्रमिक महिलाओं के पति की वार्षिक आय 12000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • देश की आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाएं ही पात्र होंगी.
  • देश की विधवा और विकलांग महिलाएं भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं.

पीएम सिलाई मशीन स्कीम के दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • यदि विकलांग है तो विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र
  • यदि कोई महिला विधवा है तो उसका निराश्रित विधवा प्रमाण पत्र
  • सामुदायिक प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

आवेदन कैसे करें ?

  • इस योजना के अंतर्गत जो इच्छुक श्रमिक महिलाएं आवेदन करना चाहती है तो उन्हें सर्वप्रथम भारत सरकार की ऑफ‍ि शियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • Official Website पर जाने के बाद आपको वहां से आवेदन फॉर्म को Download करना होगा. एप्‍लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे ,नाम ,पता ,मोबाइल नंबर ,आधार नंबर आदि भरना होगा.
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेज़ों को फोटो कॉपी को अपने आवेदन फॉर्म से अटैच करके अपने सम्बंधित कार्यालय में जाकर जमा करना होगा.
  • इसके बाद आपके Application Form को कार्यालय के अधिकारी द्वारा सत्यापन किया जायेगा. सत्यापन करने के बाद आपको सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी.
Published - August 30, 2021, 02:44 IST