इटली ने 2 गोल करके लिथुवानिया को 2-0 से हराया

Football Qualifying Tournament: इटली ने दो गोल करके लिथुवानिया को 2-0 से हरा फुटबॉल क्वालीफाईंग के ग्रुप सी में लगातार तीसरी जीत दर्ज की.

Football Qualifying Tournament, football, world cup, football qualifying tournament, tournament

Pixabay

Pixabay

Football Qualifying Tournament: इटली ने पहले हॉफ में जूझने के बाद दूसरे हॉफ में दो गोल करके लिथुवानिया को 2-0 से हराया और इस तरह से विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाईंग के ग्रुप सी में लगातार तीसरी जीत दर्ज की. स्थानापन्न स्टेफनो सेन्सी ने मध्यांतर के बाद तीसरे मिनट में ही गोल करके इटली को बढ़त दिलायी. इसके बाद सीरो इमोबाइल ने दूसरे हॉफ के इंजुरी टाइम में पेनल्टी को गोल में बदला. इस जीत से इटली ग्रुप सी में स्विट्जरलैंड से तीन अंक ऊपर पहले स्थान पर पहुंच गया है. इस तरह से इटली ने कतर में होने वाले टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई करने के अपने अभियान को मजबूती से आगे बढ़ाया. वह विश्व कप 2018 में जगह बनाने में असफल रहा था.

इस बीच ग्रुप सी का एक अन्य मैच नार्दर्न आयरलैंड और बुल्गारिया के बीच गोलरहित ड्रा पर समाप्त हुआ. इंग्लैंड ने हैरी मैगुआयर के गोल की मदद से पोलैंड पर विश्व कप फुटबॉल क्वालीफायर मैच में 2-1 से रोमांचक जीत दर्ज की जबकि हंगरी ने ग्रुप आई के एक अन्य मैच में एंडोरा को 4-1 से हराया. इंग्लैंड ने हैरी केन के 19वें मिनट में पेनल्टी पर किये गये गोल से बढ़त बनायी लेकिन जैकब मोडेर ने 58वें मिनट में पोलैंड को बराबरी दिला दी. ऐसे में मैनचेस्टर सिटी के डिफेंडर मैगुआयर ने 85वें मिनट में केविन फिलिप की कार्नर किक पर हेडर से निर्णायक गोल किया.

इंग्लैंड की अगले साल कतर में होने वाले विश्व कप के क्वालीफाईंग में यह लगातार तीसरी जीत है. वेम्बले स्टेडियम में खेले गये मैच से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने एक घुटने के बल पर बैठकर नस्लवाद के खिलाफ अपना समर्थन व्यक्त किया.

हंगरी ने एंडोरा पर जीत से ग्रुप में इंग्लैंड के बाद अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा. उसकी तरफ से एटिला फियोला, डेनियल गाजडैग, लाजलो क्लीनशलर और लोइस नेगो ने गोल किये.

अल्बानिया ने सैन मैरिनो पर 2-0 से जीत दर्ज की जिससे वह पोलैंड से ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.

Published - April 1, 2021, 12:12 IST