Flipkart: फ्लिपकार्ट ने कोयंबटूर में खोला ग्रॉसरी सेंटर, 1,200 लोगों को मिलेगा रोजगार

Flipkart: यह चेन्नई के बाद तमिलनाडु में फ्लिपकार्ट की दूसरी और दक्षिण में नौवीं किराना सुविधा होगी. 1,200 लोगों के लिए रोजगार का सृजन होगा

ED, Flipkart, NOTICE, INVESTOR

फ्लिपकार्ट और अमेज़न इंडिया 2020 की शुरुआत से ही प्रवर्तन एजेंसियों और नियामक निकायों (regulating bodies) का सामना कर रही हैं.

फ्लिपकार्ट और अमेज़न इंडिया 2020 की शुरुआत से ही प्रवर्तन एजेंसियों और नियामक निकायों (regulating bodies) का सामना कर रही हैं.

Flipkart: ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने कोयंबटूर में बुधवार को अपना पहला किराना केंद्र (grocery centre) शुरू किया है.

कंपनी के मुताबिक, यह सुविधा दक्षिण में फ्लिपकार्ट (Flipkart) की आपूर्ति श्रृंखला को भी मजबूत करेगी और हजारों प्रत्यक्ष और रोजगार और उद्यमिता के अवसर पैदा करेगी.

1.2 लाख वर्ग फुट में फैला संयंत्र

कंपनी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 1.2 लाख वर्ग फुट में फैले इस नवनिर्मित संयंत्र से स्थानीय उद्यमिता को प्रोत्साहित करते हुए लगभग 1,200 लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार का सृजन होगा.

शुरुआती चरणों में सुविधा के केवल एक हिस्से का उपयोग किया जाएगा, जिसके लिए 500 से अधिक लोगों को काम पर रखा जाएगा और फ्लिपकार्ट के लिए यह एकमात्र सुविधा होगी जो लगभग पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित की जाएगी, जो कुल कार्यबल का 90 प्रतिशत है.

यह चेन्नई के बाद तमिलनाडु में फ्लिपकार्ट की दूसरी और दक्षिण में नौवीं किराना सुविधा होगी.

कर्मचारियों को ट्रांसपोर्टेशन और खाने की सुविधा

कंपनी ने इस सेंटर के लिए क्रेश फैसिलिटी भी शुरू की है. इसके अलावा इस सेंटर में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को ट्रांसपोर्टेशन और खाने की सुविधा भी मिलेगी.

कंपनी ने अपने ग्राहकों को कई भाषाओं में वेबसाइट का इस्तेमाल करने की भी सुविधा दी है. फ्लिपकार्ट के ग्रॉसरी बिजनेस में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है.

इससे लोकल फूड इंडस्ट्री को भी बढ़ावा मिल रहा है. कंपनी के 52 फीसदी से ज्यादा ग्राहक टियर-2 और उससे छोटे शहरों से आते हैं.

कंपनी ने कहा है कि ग्रॉसरी बिजनेस बढ़ने से छोटे और मझोले किसानों को भी फायदा होगा. दिलचस्प बात यह है कि फ्लिपकार्ट के 52 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ता टियर- II और शहरों से बाहर के हैं, जो ई-कॉमर्स सेवाओं के बढ़ते उपयोग का एक प्रमाण है.

Published - July 1, 2021, 02:34 IST