हवाई सफर होने वाला है महंगा, अप्रैल से फ्लाइट टिकट के दाम में होगा इजाफा

Flight ticket price hike: यह किराया इकोनॉमी क्लास के लिए है साथ ही इसमें यूजर्स डेवलपमेंट फीस, पैसेंजर सिक्यॉरिटी फीस और जीएसटी शामिल नहीं है.

flight

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जल्द ही प्रदेश में नए टर्मिनल भवन बनाने की घोषणा करने के साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश में यह नौवां हवाई अड्डा है और आने वाले समय में 17 हवाई अड्डे प्रदेश में बनाए जाएंगे.

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जल्द ही प्रदेश में नए टर्मिनल भवन बनाने की घोषणा करने के साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश में यह नौवां हवाई अड्डा है और आने वाले समय में 17 हवाई अड्डे प्रदेश में बनाए जाएंगे.

हवाई सफर फिर से महंगा होने जा रहा है. सरकार ने हवाई किराया को कम से कम 5 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है. इससे पहले फरवरी में सरकार ने प्राइस बैंड को 10 से 30 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया था. उस समय मिनिमम किराए में 10 फीसदी और मैक्सिमम किराए में 30 फीसदी का इजाफा किया गया था. अभी प्राइस बैंड में मिनिमम किराए को 5 फीसदी बढ़ाया गया है. यह अप्रैल के अंत तक लागू रहेगा. ATF यानी हवाई जहाज के ईंधन के दाम बढ़ने के कारण यह फैसला किया गया है.

यह जानकारी एविएशन मिनिस्ट्र हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने 100 फीसदी क्षमता के साथ एयरलाइन के संचालन को लेकर कहा कि अगर रोजाना आधार पर पैसेंजर की संख्या 35 लाख क्रॉस कर जाती है तो एयरलाइन को 100 फीसदी क्षमता के साथ ऑपरेशन की इजाजत मिल जाएगी. हालांकि, एक महीने में कम से कम 3 बार ऐसा होना जरूरी है. कोरोना के बाद जब डोमेस्टिक एयर सर्विस की शुरुआत हुई थी तब यात्रा में लगने वाले समय के आधार पर पूरे देश के रूट को 7 कैटिगरीज में बांटा गया था. हर कैटिगरीज के लिए मिनिमम और मैक्सिमम किराया फिक्स किया गया था.

यह किराया इकोनॉमी क्लास के लिए है साथ ही इसमें यूजर्स डेवलपमेंट फीस, पैसेंजर सिक्यॉरिटी फीस और जीएसटी शामिल नहीं है. एविएशन मिनिस्ट्री ने 25 मई 2020 में डमेस्टिक एयर सर्विस की इजाजत दी थी. उसी समय पूरे रूट को सात कैटिगरीज में बांट दिया गया था. वर्तमान में सभी एयरलाइन को 20 फीसदी सीटें औसत किराया ( मिनिमम और मैक्सिमम के ऐवरेज) से कम पर बेचनी होती हैं.

फरवरी में बढ़ोतरी के बाद का किराया
1. पहली कैटेगरी 40 मिनट तक की हवाई यात्रा का है. इसका प्राइस बैंड 2200-7800 रुपए है.

2. दूसरी कैटेगरी 40-60 मिनट का है. इसके लिए प्राइस बैंड 2800-9800 रुपए है.

3. तीसरी कैटेगरी 60-90 मिनट का है. इसके लिए प्राइस बैंड 3300-11700 रुपए है.

4. चौथी कैटेगरी 90-120 मिनट का है. इसके लिए प्राइस बैंड 3900-13000 रुपए है.

5. पांचवीं कैटेगरी 120-150 मिनट का है. इसके लिए प्राइस बैंड 5000-16900 रुपए है.

6. छठी कैटेगरी 150-180 मिनट का है. इसके लिए प्राइस बैंड 6100 से 20400 रुपए है.

7. आठवीं कैटेगरी 180-210 मिनट का कहै. इसके लिए प्राइस बैंड 7200-24200 रुपए का है.

Published - March 19, 2021, 08:15 IST