केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के इंडस्ट्री लीडर्स के साथ मुलाकात की. वित्त मंत्री मुंबई के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वे उद्योग जगत के विभिन्न हितधारकों से मुलाकात कर रही हैं. मंगलवार को उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत आयकर अधिकारियों के साथ बैठक करके की. इसके बाद उन्होंने सीआईआई द्वारा आयोजित बैठक में उद्योगपतियों के साथ मुलाकात की. वित्त मंत्री कार्यालय द्वारा ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई.
Smt @nsitharaman interacts with industry leaders of the Confederation of Indian Industry (CII) in Mumbai. Finance Secretary T.V. Somanathan, Revenue Secretary Tarun Bajaj, CII President T.V. Narendran present on the dais along with other dignitaries. pic.twitter.com/fCeHeKzTQB
— NSitharamanOffice (@nsitharamanoffc) August 24, 2021
ट्वीट में बताया गया कि इस बैठक में वित्त मंत्री के साथ वित्त सचिव टी.वी.सोमनाथन, राजस्व सचिव तरुण बजाज, सीआईआई अध्यक्ष टी.वी. नरेंद्रन और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. इस बैठक में वित्त मंत्री ने भारतीय उद्योग जगत को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार नीतिगत निश्चितता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. सीतारमण ने इस बैठक में उद्योग जगत से आगे आने और अधिक जोखिम लेने को भी कहा.
वित्त मंत्री ने उद्योग जगत से कहा कि वे स्टार्ट-अप की जोखिम लेने की क्षमता की प्रशंसा करती हैं. उन्होंने उद्योग जगत से भी आगे आने और जोखिम लेने का आग्रह किया. साथ ही सीतारमण ने इंडस्ट्री लीडर्स को उच्च बिजली दरों जैसे मुद्दों और बोझिल नियामक अनुपालन से संबंधित मुद्दों को संबोधित करने का आश्वासन भी दिया.
वित्त मंत्री ने कहा कि वित्तीय क्षेत्र में मौलिक परिवर्तन हो रहे हैं, जिनसे सरकार की नीतियां सुविधाजनक बननी चाहिए. बैठक में वित्तमंत्री ने भारत की अपनी इक्विटी पूंजी बनाने के लिए सरकार और उद्योग जगत के साथ मिलकर काम करने के महत्व पर भी प्रकाश डाला. वित्त मंत्री ने कहा कि यह सरकार सुनने, काम करने और जवाब देने में विश्वास रखती है.