फेस्टिव सीजन में ऑफर्स का धमाका, फटाफट देखिए

Festive Season Offers:वीवो, कल्याण ज्वेलर्स, मालाबार गोल्ड जैसे ब्रांडों ने ओणम, रक्षाबंधन और वेडिंग सीजन के लिए फेस्टिव कैंपेन लॉन्च किए हैं.

Consumer goods sector, festival sales, second covid wave, Indian economy, festive season sales, FMCG companies

फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां भी अलग-अलग सेगमेंट में बड़े डिस्काउंट ऑफर कर रही है

फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां भी अलग-अलग सेगमेंट में बड़े डिस्काउंट ऑफर कर रही है

Festive Season Offers: कंज्यूमर गुड्स कैटेगरी की कंपनियां, विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक्स और ज्वेलरी को इस फेस्टिव सीजन में 2019 की तुलना में बेहतर कारोबार की उम्मीद है. 2020 में कोरोना महामारी की वजह से इस पर बहुत ज्यादा असर पड़ा था. फेस्टिव सीजन (Festive Season Offers) की शुरुआत ओणम के साथ हुई है, जिसने कई एडवरटाइजर्स को वापस लाया है. इन एडवरटाइजर्स ने कैंपेन और प्रमोशन्स की लॉन्चिंग में अच्छा खासा पैसा लगाया है.

कई कंपनियों ने लॉन्च किए फेस्टिव कैंपेन

वीवो, कल्याण ज्वेलर्स, मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स और हायर अप्लायंसेज इंडिया (Haier Appliances India) जैसे ब्रांडों ने ओणम, रक्षाबंधन और वेडिंग सीजन के लिए फेस्टिव कैंपेन लॉन्च किए है.

2020 के मुकाबले फेस्टिव एड्स पर स्पेंडिंग 50-60% तक बढ़ गई है. पब्लिसिस ग्रुप के स्वामित्व वाली मीडिया एजेंसी स्टारकॉम में मीडिया बाइंग वाइस-प्रेसिडेंट नवीन लालचंदानी ने कहा, ‘लोग सतर्क हैं.

लेकिन वे दोस्तों और परिवार के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. खरीदारी हो रही है- इसलिए, एडवरटाइजर्स प्रमोशन्स में पैसा लगा रहे हैं. टेलीविज़न और डिजिटल एड इसका नेतृत्व कर रहे हैं’.

डिमांड को बूस्ट देने के लिए इस तरह के ऑफर

उदाहरण के लिए, डिमांड को बूस्ट देने के लिए, मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने ‘वन इंडिया, वन गोल्ड रेट’ को लॉन्च किया है. ऑफर के तहत पूरे देश में एक जैसी कीमत और उचित मेकिंग चार्ज के साथ ज्वेलरी बेची जा रही है.

ओणम पर ज्वेलरी रिटेलर इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रहे हैं. मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के चेयरमैन अहमद ने कहा, ‘आम तौर पर, हमें त्योहारों और शादियों के मौसम में लगभग 40% सेल्स मिलती है.

हम ओणम पर अपनी सेल्स में पिछले साल की तुलना में 30% की बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं’. उन्होंने कहा, ‘ओणम के कारण, केरल में रविवार का लॉकडाउन भी हटा दिया गया है’.

क्या कहा कल्याण ज्वेलर्स ने?

भारत में 116 शोरूम ऑपरेट करने वाले कल्याण ज्वैलर्स ने कहा कि उन्हें ओणम, अच्छे कंज्यूमर सेंटिमेंट, आने वाले वेडिंग सीजन और सोने की कीमतों में गिरावट की वजह से अच्छी रिकवरी की उम्मीद है.

कल्याण ज्वैलर्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्याणरमन ने कहा, ‘जून 2021 में हमारा रेवेन्यू पिछले वर्ष (2020) की तुलना में काफी अधिक था’. उन्होंने कहा, ‘भारत सरकार के हॉलमार्किंग को मैंडेटरी करने से इसमें और तेजी आने की उम्मीद है’.

इन कंपनियों को भी अच्छे कारोबार की उम्मीद

कंज्यूमर ड्यूरेबल और अप्लायंस मैन्युफैक्चरर्स जो आमतौर पर फेस्टिव सीजन में अच्छा बिजनेस करते हैं, उन्हें भी इस साल फेस्टिव सीजन सेल्स के मजबूत रहने की उम्मीद है.

रेफ्रिजरेटर और एयर-कंडीशनर बनाने वाली कंपनी हायर अप्लायंसेज इंडिया ने कैशबैक सहित कई तरह के ऑफर की घोषणा की है. हायर ने अपने कस्टमर्स को EMI फैसिलिटी देने के लिए कई बैंकों के साथ पार्टनरशिप की है.

पॉजिटिव कंज्यूमर सेंटिमेंट का संकेत

हायर अप्लायंसेज इंडिया के प्रेसिडेंट एरिक ब्रिगेंजा ने कहा ‘ओणम के शुरू होने के साथ, हमें उम्मीद है कि फेस्टिव सीजन लोगों में उत्साह वापस लाएगा. शुरुआती रुझान पॉजिटिव कंज्यूमर सेंटिमेंट का संकेत दे रहे हैं.

हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल की हमारी क्लोजिंग अच्छी होगी’. उन्होंने ये भी बताया कि कंपनी की फेस्टिव सीजन में प्रोडक्ट की कीमतें बढ़ाने की कोई तत्काल योजना नहीं है.

दक्षिण भारत में सेल्स प्रभावित होने की आशंका

हालांकि, कुछ कंपनियों ने कहा कि दक्षिण के राज्यों, विशेष रूप से केरल में, अभी भी कोरोना के डेली केस हाई है जो सेल्स को प्रभावित कर सकते हैं.

बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुज पोद्दार ने कहा, ‘कुल मिलाकर हम बुलिश हैं. लेकिन, केरल में हाल के महीनों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है, जो बिजनेस को प्रभावित कर सकती है’.

उन्होंने कहा, ‘बाकी ईस्ट, नॉर्थ और वेस्ट में हम स्ट्रॉन्ग फील गुड फैक्टर देख रहे हैं’. बजाज की सेल्स में दक्षिण भारत का करीब 15% योगदान रहता है.

Published - August 21, 2021, 02:56 IST