हर साल अगस्त आते ही खरीदारों में चहल-पहल बढ़ जाती है, क्योंकि ये भारत में फेस्टिव सीजन (Festive Season) की शुरुआत होती है. भारत के लोग एक के बाद एक कई पारंपरिक त्योहारों को एन्जॉय करते हैं. ये सीजन रक्षा बंधन से शुरू होता है जब बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं. इसके बाद कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी और दुर्गा पूजा से लेकर दिवाली तक ये सीजन चलता है. इस बार का फेस्टिव सीजन (Festive Season) व्यापारियों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछला सीजन कोरोना महामारी की वजह से काफी कमजोर रहा था. ऐसे में लगभग सभी सेक्टर की कंपनियां मजबूत बिक्री के पूर्वानुमानों से प्रेरित होकर ग्राहकों को बड़े डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
अधिकांश कंपनियों और खुदरा विक्रेताओं ने अप्रैल-जून की अवधि में प्रमोशन और डिस्काउंट की पेशकश नहीं की थी, जब देश कोविड-19 की दूसरी लहर की चपेट में था. लेकिन कंपनियों का विश्वास कोरोना की दूसरी लहर की गिरावट, टीकाकरण अभियान में तेजी और दुकानों और मॉल में बढ़ी लोगों की भीड़ से काफी बढ़ा है. इस फेस्टिव सीजन में एपलायंस, ऐपेरेल समेत अन्य कंज्यूमर गुड्स कंपनियों को उम्मीद है कि उनकी बिक्री महामारी से पहले के लेवल को पार कर जाएगी. कई कंपनियों ने कहा कि 2020 की तुलना में लॉकडाउन हटने के बाद इस साल डिमांड रिबाउंड बहुत तेज है. ये बदलाव अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत है.
3,5000 से ज्यादा के किराना स्टोर नेटवर्क वाले स्नैपबिज के संस्थापक प्रेम कुमार ने कहा, ‘रिटेलर्स उत्पादों पर रिवॉर्ड पॉइंट और डिस्काउंट जैसे ऑफ़र पेश कर रहे हैं.’ सोनी इंडिया ने इस फेस्टिव सीजन के लिए स्पेशल ऑफर्स की घोषणा की है. इन ऑफर्स में फाइनेंस स्कीम, जीरो डाउन पेमेंट के साथ ईएमआई और सोनी ब्राविया, कैमरा और सोनी के प्रीमियम होम ऑडियो उत्पाद पर डिस्काउंट शामिल हैं. 27 अगस्त को शुरू हुई सोनी की ये फेस्टिव सेल 19 सितंबर, 2021 तक चलेगी. इस सेल में सोनी अपने ब्राविया टेलीविजन पर 30 प्रतिशत की छूट दे रहा है. फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां भी अलग-अलग सेगमेंट में बड़े डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
पैनासोनिक इंडिया के प्रेसिडेंट और चीफ एग्जीक्यूटिव मनीष शर्मा ने कहा, ‘हम स्मार्ट 4K टीवी, एसी, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन और अन्य लाइफस्टाइल उपकरणों की मांग में धीरे-धीरे तेजी देख रहे हैं. अगर बिक्री मौजूदा रुझान के अनुसार जारी रहती है तो हमें उम्मीद है कि हम 2019 के फेस्टिव सेल्स के आंकड़े को पार कर लेंगे. वहीं उषा इंटरनेशनल में अप्लायंसेज के प्रेसिडेंट सौरभ बैशाखिया ने कहा कि कंपनी ने शुरुआत में मांग में कमी देखी, लेकिन उपभोक्ताओं की खरीदारी का पैटर्न अब ज्यादा कंसिस्टेंट है. उन्होंने कहा, ‘यदि मौजूदा रुझान जारी रहता है, और विस्तार योजनाएं प्लान के मुताबिक आगे बढ़ती हैं तो हमें पूरा भरोसा है कि हम महामारी के पहले स्तर पर पहुंच जाएगे.’
मोंडेलेज (Mondelez) और तनिष्क (Tanishq) जैसी कैटेगरी के ब्रांडों ने पॉजिटिव कंज्यूमर सेंटीमेंट का लाभ उठाने के लिए कैंपेन शुरू की है. मालाबार गोल्ड ने वन इंडिया वन गोल्ड रेट लॉन्च किया है. ज्वेलरी रिटेलर कई इंस्टेंट डिस्काउंट भी ऑफर कर रहे हैं. वहीं Parle-G बिस्कुट बनाने वाली कंपनी ने कहा कि 15 अगस्त के सेल्स वीकेंड के दौरान साल्टी स्नैक्स में काफी तेजी देखी गई. हालांकि, केरल में कोविड के बढ़े मामलों के कारण ओणम की सेल में थोड़ी कमजोरी रही. पारले प्रोडक्ट्स के सीनियर कैटेगरी हेड कृष्णराव बुद्ध ने कहा कि ‘इस फेस्टिव सीजन में कंपनी की योजना फेस्टिव स्नैकिंग और गिफ्टिंग मार्केट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की है.’