फरवरी में एक्सपोर्ट 0.25% घटकर 27.67 अरब डॉलर पर, व्यापार घाटा बढ़ा

मंत्रालय ने कहा कि फरवरी में व्यापार घाटा (Trade Deficit) बढ़कर 12.88 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो 1 साल पहले इसी महीने में 10.16 अरब डॉलर था

Trade, Trade Deficit, Import, Export, India Trade Deficit

Trade Data: देश का निर्यात फरवरी में 0.25 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 27.67 अरब डॉलर रह गया. वहीं, इस दौरान आयात 6.98 प्रतिशत बढ़कर 40.55 अरब डॉलर रहा. वाणिज्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी शुरुआती आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

मंत्रालय ने बयान में कहा कि फरवरी में व्यापार घाटा बढ़कर 12.88 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी महीने में 10.16 अरब डॉलर रहा था.

चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह अप्रैल-फरवरी के दौरान देश का कुल निर्यात 12.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 255.92 अरब डॉलर रहा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में निर्यात 291.87 अरब डॉलर रहा था.

इंपोर्ट में भी गिरावट

अप्रैल-फरवरी के दौरान आयात भी 23 प्रतिशत घटकर 340.88 अरब डॉलर रह गया.

अकेले फरवरी में तेल आयात 16.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8.99 अरब डॉलर रह गया. वहीं वित्त वर्ष के पहले 11 माह में तेल आयात में 40.18 प्रतिशत की गिरावट आई है और यह 72.08 अरब डॉलर रहा है.

किन प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट पर असर?

आंकड़ों के अनुसार फरवरी में पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात 27.13 प्रतिशत, चमड़े का 21.62 प्रतिशत, काजू का 18.6 प्रतिशत, रत्न एवं आभूषण का 11.18 प्रतिशत, इंजीनियरिंग सामान का 2.56 प्रतिशत, चाय का 2.49 प्रतिशत और कॉफी का 0.73 प्रतिशत नीचे आया.

वहीं तेल रहित खल, लौह अयस्क, चावल, मांस, डेयरी और पॉल्ट्री उत्पादों, कालीन, मसालों, दवाओं और रसायन का निर्यात फरवरी में बढ़ा है.

Published - March 2, 2021, 04:40 IST