500 रुपये के असली नोट की ये है पहचान, सरकार ने किया अलर्ट

Fake Currency: रिजर्व बैंक के मुताबिक दोनों तरह के नोट असली हैं. अगर आपको कोई हरी पट्टी दिखाकर बरगलाने की कोशिश करता है तो उसके बहकावे में नहीं आएं.

SIP, mutual funds, NAV, Microsoft excel sheet, XIRR

म्यूचुअल फंड 12 फीसदी से अधिक का रिटर्न देता है तो आप 15 साल से पहले ही करोड़पति हो जाएंगे

म्यूचुअल फंड 12 फीसदी से अधिक का रिटर्न देता है तो आप 15 साल से पहले ही करोड़पति हो जाएंगे

Fake Currency: कई बार 500 रुपये के नोट को लेकर लोगों को शंका होती है कि ये असली है या नकली. इसी शक के चलते कई बार दुकानदार भी 500 रुपये का नोट लेने से मना कर देते हैं. वहीं पांच सौ रुपये के नकली और असली नोट को लेकर सोशल मीडिया पर कई बार मैसेज भी वायरल होते रहते हैं. ऐसे में किस तरह से इसकी पहचान की जाए लोगों को समस्‍या होती है. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक मैसेज वायरल हो रहा है. इसे लेकर सरकार ने अलर्ट किया है. ऐसे में 500 रुपये लेने या देने से पहले एक बार ये पूरी खबर जरूर देख लें. जिससे आपको किसी तरह की कोई परेशानी न हो.

ये मैसेज हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर 500 के नए नोट को लेकर एक मैसेज वायरल हो रहा है. इसमें कहा जा रहा है कि 500 रुपए का वह नोट नकली है जिसमें हरी पट्टी गांधीजी के फोटो के नजदीक होती है. दावे के मुताबिक, 500 का वही नोट असली है जिसमें हरी पट्टी RBI गवर्नर के सिग्नेचर के पास होता है. साथ में यह भी लिखा गया है कि इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं.

जाने क्‍या है हकीकत

सोशल मीडिया पर किए जा रहे इस दावे को लेकर PIB Fack Check की टीम ने हकीकत जानने की कोशिश की. #PIBFactCheck में यह दावा फर्जी पाया गया है. साथ में यह भी कहा गया है कि रिजर्व बैंक के मुताबिक दोनों तरह के नोट असली हैं. ऐसे में अगर आपको कोई हरी पट्टी दिखाकर बरगलाने की कोशिश करता है तो उसके बहकावे में नहीं आएं.

ऐसे पहचाने असली नोट

500 का नोट असली है या नकली, इसे पहचानने के लिए यह जानना जरूरी है कि असली नोट की क्या-क्या शर्तें हैं. महात्मा गांधी न्यू सीरीज वाले हर नोट पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर का सिग्नेचर होता है. पीछे की तरफ लालकिले की तस्वीर होती है. नोट का कलर स्टोन ग्रे होता है. इस नोट का आकार 66 mm × 150 mm होता है.

इसके अलावा बारिकी से देखने पर कुछ और साइन दिखता है. लाइट की तरफ नोट कर देखने पर 500 लिखा मिलेगा. देवनागरी में भी 500 लिखा होता है. पुराने नोट की तुलना में गवर्नर के सिग्नेचर, गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और RBI का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है. यहां महात्मा गांधी की तस्वीर है और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क भी है.

Published - June 27, 2021, 11:11 IST