Facebook के 53 करोड यूजर्स के लिए अलर्ट! ऐसे पता करें आपका डाटा सुरक्षि‍त है या नहीं

Facebook users alert- फेसबुक डाटा के साथ हुई छेड़छाड़ से कैसे पता लगाएं कि डाटा लीक हुआ है या नहीं. दो तरीको के माध्‍यम से यह इसकी जानकारी जुटाई जा सकती है.

Facebook Data Leak, Facebook, Google, Australia, News Payment

फेसबुक डाटा के साथ हुई छेड़छाड़ से एक बार फिर सोशल मीडिया की दुनिया के इस महागुरू पर फिर से सवाल उठ गया है. घटना से फेसबुक के 53 करोड यूजर्स के लिए अलर्ट होने की बात है. डाटा में प्रोफाइल नेम, फेसबुक आईडी नंबर्स, ईमेल एडरेस और फोन नंबर्स शामिल हैं. लेकिन, सबसे बडी और अहम बात यह है कि यह कैसे पता लगाएं कि आपका डाटा लीक हुआ है या नहीं. इसके लिए दो तरीके हैं, जिनके माध्‍यम से इसकी जानकारी जुटाई जा सकती है.

फेसबुक के प्रोडक्‍ट मैनेजमेंट डायरेक्‍टर माइक क्लार्क कहते हैं कि हम मानते हैं कि कुछ बुरी नियत के लोगों द्वारा हमारे कांटेक्‍टस का इस्तेमाल किया गया. हालांकि, ये फीचर लोगों को एक दूसरे से कनेक्‍ट होने के लिए डिजाइन किया गया था. अब सवाल यह उठता है कि आपके डाटा के साथ छेड़छाड़ हुई या नहीं. इसे ढूंढने के तरीके देखेंगे.

डाटा जांचने की सबसे प्रचलित वेबसाइट़स में Have I Been Pwned का नाम आता है. नीचे दिए लिंक को फॉलो करें. इसमें अपना ई मेल एडेस और फोन नंबर डालें. यह न केवल फेसबुक बल्‍न्‍कि पूरे इंटरनेट में कहीं भी हुए डाटा लीक होने की जानकारी भी मुहैया कराएगी. इस वेबसाइट के संस्‍थापक ट्रोय हंट हैं. हालांकि, वेबसाइट पर नंबर डालना रिस्‍क सााबित हो सकता है. लेकिन डाटा लीक की जानकारी जुटाना भी आवश्‍यक है. इसके अलावा द न्‍यूज ईच डे नामक वेबवाइट के माध्‍यम से भी डाटा परखा जा सकता है. इसमें अपना फोन नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद साइट क्रमरहित तरीके से नंबर्स जनरेट करेगी और 99 फर्जी और एक असली नंबर सर्वर तक पहुंचाएगी आपके नंबर को प्रोटेक्‍ट करने के लिए.

डाटा लीक होने पर क्‍या करें
अगर आपको डाटा लीक होने की जानकारी मिलती है तो, सबसे पहले अपना पासवर्ड बदलें. इसके लिए पासवर्ड मैनेजर की मदद लेकर यूनिक पासवर्ड तैयार कर सकते हैं.

1.5 फीसदी भारतीय का डाटा जोखिम में
बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार जालसाजों और फिशिर्स द्वारा यूएस के 3.4 करोड यूजर्स, यूके के 1.1 करोड यूजर्स, 60 लाख भारतीयों डाटा एक्‍सपोज्‍ड किया जा चुका है. जबकि भारत में 53 करोड वाट्सएप यूजर्स, 41 करोड़ फेसबुक यूजर्स और 21 करोड़ यूजर्स इंस्‍टाग्राम के हैं. इसका मतलब 1.5 फीसदी भारतीयों का डाटा जोखिम में है.

Published - April 8, 2021, 06:14 IST