मार्च में देश का निर्यात (Export) 60.29 प्रतिशत से उछलकर 34.45 बिलियन अमरीकी डॉलर पर पहुंच गया, जबकि 2020-21 के दौरान पूरे आउटबाउंड शिपमेंट में 7.26 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.
गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, मार्च में आयात (Import) भी 53.74 प्रतिशत बढ़कर 48.38 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया, लेकिन अप्रैल-मार्च 2020-21 के दौरान 18 प्रतिशत कम होकर 389.18 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया.
मार्च 2021 के दौरान व्यापार घाटा मार्च 2020 में अमरीकी डालर 9.98 बिलियन से बढ़कर 13.93 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया. पूरे वित्त वर्ष के दौरान व्यापार घाटा, 2019-20 के दौरान USD 161.35 बिलियन के मुकाबले 98.56 बिलियन अमरीकी डॉलर तक सीमित हो गया.
मार्च के दौरान सकारात्मक वृद्धि दर्ज करने वाले उत्पाद श्रेणियों में तिलहन (230.4 प्रतिशत), लौह अयस्क (194.89 प्रतिशत), जूट विनिर्माण शामिल हैं, जिनमें फर्श को कवर (105.26 प्रतिशत), इलेक्ट्रॉनिक सामान (91.98 प्रतिशत), कालीन (89.84 प्रतिशत), शामिल हैं। रत्न और आभूषण (78.93 प्रतिशत), इंजीनियरिंग सामान (71.3 प्रतिशत), चावल (66.77 प्रतिशत), मसाले (60.42 प्रतिशत), और मांस, डेयरी और पोल्ट्री उत्पाद (52.79 प्रतिशत) रहा.
फार्मास्यूटिकल्स (48.49 प्रतिशत), रसायन (46.5 प्रतिशत), समुद्री उत्पाद (40.81 प्रतिशत), पेट्रोलियम उत्पाद (35.52 प्रतिशत), कॉफी (23.27 प्रतिशत), और चाय (8 प्रतिशत) भी उन क्षेत्रों में से थे जिनमें वृद्धि दर्ज की गई.
जिन क्षेत्रों में मार्च के दौरान नकारात्मक वृद्धि देखी गई, उनमें तिलहन (-6.45 प्रतिशत) और काजू (-1.99 प्रतिशत) शामिल रहे.
आयात (Import) क्षेत्रों में इस महीने के दौरान नकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई जिसमें चांदी, परिवहन उपकरण, दालें और उर्वरक शामिल हैं.
मार्च में तेल का आयात मार्च में 2.23 प्रतिशत बढ़कर 10.27 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया. अप्रैल-मार्च 2020-21 के दौरान आयात 36.92 प्रतिशत घटकर 82.35 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया.
मार्च 2020 में सोने का आयात 1.22 बिलियन से बढ़कर 8.49 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया.