पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के कारण हाल के समय में लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन काफी आकर्षित कर रहे हैं. ऐसे में केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि 2024 तक इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की कीमतें पेट्रोल और डीजल कारों के बराबर होंगी. गडकरी ने इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) की वार्षिक आम बैठक (AGM) में कहा, ईवी की लागत अधिक है क्योंकि ईवी में निवेश करने वाले लोगों की संख्या कम है, लेकिन भारत एक ईवी मैन्युफैक्चरिंग का केंद्र बनने की प्रतीक्षा कर रहा है, जिसमें 250 स्टार्टअप कंपनियां ईवी के बनाने में मदद करेंगी.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक गडकरी ने कहा कि बड़े ऑटो निर्माताओं ने भी ईवी निर्माण की लागत को कम करने की पेशकश की है. इस बैठक के दौरान आईसीसी के एक सदस्य ने गडकरी से पूछा कि यदि आपको एक महंगे और प्रदूषणकारी ईंधन से चलने वाले वाहन और कम रखरखाव, शून्य-उत्सर्जन इलेक्ट्रिक वाहनों के बीच कोई विकल्प दिया जाता है, तो आप किसे चुनेंगे? इस पर गडकरी ने कहा, हम केवल हरित ईंधन को प्रोत्साहित कर रहे हैं ताकि हम इस साल सीओपी26, ग्लासगो में अपनी प्रतिबद्धता को पूरा कर सकें.
गडकरी ने यह भी कहा कि ईवी ट्रक और ईवी ट्रैक्टर भी जल्द ही भारतीय सड़कों पर लाने की उम्मीद है. ईवी प्रसार को प्रोत्साहित करने और सुविधा प्रदान करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) कड़ी मेहनत कर रहा है. उम्मीद है की अगले दो सालों में पूरे भारत में बहुत सारे चार्जिंग प्वाइंट हो जाएंगे. राष्ट्रीय ग्रिड के 38% हिस्से में अब सौर ऊर्जा है, इसलिए हम पूरे देश में हरित गतिशीलता की ओर बढ़ रहे हैं.
गडकरी ने इथेनॉल उत्पादन और इसके उपयोग पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि हम अब विमानन ईंधन में 50% इथेनॉल का उपयोग करने के बारे में सोच रहे हैं. ब्राजील ने ऐसा सफलतापूर्वक किया है. हम इतना चावल पैदा करते हैं कि हम दुनिया का पेट भर सकते हैं. अगर हम चावल के कचरे से एथेनॉल का उत्पादन कर सकते हैं, तो किसानों को बहुत फायदा होगा. ब्राजील, अमेरिका और कनाडा के सभी बड़े ब्रांड अब ‘फ्लेक्स-फ्यूल’ वाहनों का निर्माण कर रहे हैं.
हम अपने ऊर्जा क्षेत्र के विविधीकरण पर अधिकतम जोर दे रहे हैं. इसके अलावा, ईवी, बायो-एलएनजी, ग्रीन हाइड्रोजन, सीएनजी और बायो-इथेनॉल में काफी संभावनाएं हैं. मैं उद्योग जगत के लोगों से भविष्य की स्वच्छ प्रौद्योगिकियों में अधिक से अधिक निवेश करने का अनुरोध करता हूं.