एक्स पर यूजर्स को ब्लॉक करने के फीचर हटाएंगे Elon Musk

यूजर्स अन्य यूजर्स को ब्लॉक की जगह म्यूट कर पाएंगे.

एक्स पर यूजर्स को ब्लॉक करने के फीचर हटाएंगे Elon Musk

आप एक्स पर दूसरे यूजर्स को ब्लॉक नहीं कर पाएंगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ब्लॉक करने का फीचर हटाने की घोषणा की है. हालांकि इस फीचर को कब तक हटाया जाएगा, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है. एलन मस्क ने एक पोस्ट कर ब्लॉक फीचर को हटाने की जानकारी दी है.

डायरेक्ट मैसेज कर सकेंगे ब्लॉक

एलन मस्क ने एक पोस्ट में बताया कि यूजर्स डायरेक्ट मैसेज को ब्लॉक कर सकेंगे. हालांकि ब्लॉक को ‘फीचर’ के रूप में हटाया जागा. ब्लॉकिंग फीचर एक सुरक्षा उपकरण है जो यूजर्स को अवांछित बात-चीत से सुरक्षित रखता है. किसी का अकाउंट ब्लॉक करने के बाद न वह व्यक्ति आपका पोस्ट देख पाएंगे और न आप उनके. ब्लॉक अकाउंट आपको सीधे मैसेज भी नहीं भेज सकता है. हालांकि आप अभी भी सीधे मैसेज को ब्लॉक कर सकते हैं.

ब्लॉक की जगह म्यूट कर सकेंगे यूजर्स
यूजर्स अन्य यूजर्स को ब्लॉक की जगह म्यूट कर पाएंगे. म्यूट करने के बाद आपको उन यूजर्स की पोस्ट अपने फीड में नहीं दिखेगी. लेकिन म्यूट किया गया अकाउंट, आपकी पोस्ट देख सकता है. वह आपके पोस्ट प्रतिक्रिया दे सकते हैं, कॉमेंट और रिट्वीट भी कर सकते हैं. म्यूट किए गए अकाउंट डायरेक्ट मैसेज भी भेज सकते हैं.

बदल दिया नाम
अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क ने पिछले साल 44 अरब डॉलर में सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के अधिग्रहण किया था. हाल ही में उन्होंने ट्विटर की पहचान नीले रंग की चिड़िया से हटाकर ब्लैक एंड व्हाइट क्रॉस या एक्स बना दिया है. मस्‍क के इस फैसले से ब्रांड वैल्‍यू को तगड़ा झटका लगा है. विश्लेषकों और ब्रांड एजेंसियों के अनुसार इससे ट्विटर के ब्रांड वैल्यू को करीब 4 अरब डॉलर से 20 अरब डॉलर तक का नुकसान हो सकता है. सीगल एंड गेल में ब्रांड संचार के निदेशक स्टीव सुसी का कहना है कि दुनियाभर में ट्विटर को अपनी साख बनाने में 15 से अधिक साल लग गए, ऐसे में ब्रांड नेम को अचानक बदलना कंपनी के लिए काफी नुकसानदायक है.

Published - August 20, 2023, 12:43 IST