टेस्ला के 10 फीसदी शेयर बेचना चाहते हैं एलन मस्‍क, जानें क्‍यों ट्विटर पर शुरू किया पोल

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्‍क ने पहले ही कहा था कि वह इस साल की चौथी तिमाही में टेस्ला इंक में अपनी हिस्सेदारी कम करने पर विचार कर रहे हैं.

Elon Musk wants to sell 10% of Tesla shares, know why Twitter started the poll

pixabay: इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने शनिवार को ट्वीट कर लोगों को चौंका दिया है

pixabay: इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने शनिवार को ट्वीट कर लोगों को चौंका दिया है

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने शनिवार को ट्वीट कर लोगों को चौंका दिया है. दरअसल एलन ने ट्विटर पर एक पोल शुरू किया है. उन्होंने इस ट्वीट में लोगों से पूछा कि क्या उन्हें टेस्ला के 10 फीसदी शेयर बेच देना चाहिए. उनका यह ट्वीट ऐसे समय आया है जब अमेरिका में डेमोक्रेट की तरफ से ‘बिलेनियर्स टैक्स’ का प्रस्ताव आया है. बता दें कि एलन ने पहले ही कहा था कि वह इस साल की चौथी तिमाही में टेस्ला इंक में अपनी हिस्सेदारी कम करने पर विचार कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर हैं एलन के 62 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलन मस्क के ट्विटर पर 62 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. एलन ने टेस्ला इंक के 10 फीसदी शेयर बेचने के लिए अपने प्रशंसकों की राय जानने की इच्छा व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि टैक्स से बचने के लिए हाल ही में अवास्तविक लाभ से बहुत कुछ किया गया है. इसलिए मैं टेस्ला के 10 फीसदी शेयर को बेचने का ऑफर लाया हूं. इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि मैं कहीं से भी ना तो बोनस लेता हूं और ना ही कोई तनख्वाह पाता हूं. ऐसे में टैक्स के भुगतान के लिए मेरे पास टेस्ला के शेयर बेचने का ऑप्शन है. उन्होंने कहा है कि जो भी रिजल्‍ट आएगा वो उसको मानेंगे.

भारत में टेस्ला इंक की एंट्री करने की

टेस्ला इंक (Tesla Inc) भारत में एंट्री करने की तैयारी कर रही है. भारत सरकार की ओर से एलन मस्क की कंपनी को देश में कारोबार करने की इजाजत दे दी गई है. पिछले हफ्ते टेस्ला का शेयर पहली बार 1,000 डॉलर (करीब 75,000 रुपये) के स्तर को पार कर गया है.

एक्सपायर होने वाला है टेस्ला इंक का स्टॉक ऑप्शन

सितंबर में एक कॉन्फ्रेंस में एलन ने कहा था कि टेस्ला इंक में उनका स्टॉक ऑप्शन एक्सपायर होने वाला है. इसके लिए उन्हें सरकार को 50 फ़ीसदी से अधिक टैक्स चुकाना पड़ सकता है. इस वजह से वे चाहते हैं कि स्टॉक ऑप्शन एक्सपायर होने से पहले वे अपनी हिस्सेदारी बेचकर पैसे जुटा सके. उन्‍होंने कहा था कि मेरे पास कई ऐसे विकल्प हैं जो अगले साल की शुरुआत में एक्सपायर हो रहे हैं। मैं चाहता हूं कि इस साल की चौथी तिमाही में इन्हें बेच दिया जाए। मुझे ऐसा करना पड़ेगा नहीं तो वह एक्सपायर होने के बाद बेकार हो जाएंगे.

Published - November 7, 2021, 02:49 IST