Electric Vehicle मार्केट में कूदने की जल्दबाजी में नहीं मारुति सुजुकी, ये है बड़ी वजह

Electric Vehicles in India: इलेक्ट्रिक वाहनों की दौड़ में शामिल होने में मारुति सुजुकी को कोई जल्दी नहीं, फिलहाल सीएनजी और हाइब्रिड वाहनों पर फोकस

Maruti Suzuki, Electric Vehicles in India, EVs in India, RC Bhargava, electric vehicle, automobile indus

ई-स्कूटर और ई-कार दोनों की मांग में दिल्ली सबसे ऊपर है. ई-स्कूटर ई-वाहनों की भारत की सबसे लोकप्रिय पसंद के रूप में उभरे हैं

ई-स्कूटर और ई-कार दोनों की मांग में दिल्ली सबसे ऊपर है. ई-स्कूटर ई-वाहनों की भारत की सबसे लोकप्रिय पसंद के रूप में उभरे हैं

Electric Vehicles in India: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी को भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की दौड़ में शामिल होने की कोई जल्दी नहीं है. ऐसे समय में जब सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) पर भी जोर दे रही है, कंपनी का कहना है कि वह इस क्षेत्र में तभी प्रवेश करेगी, जब उचित संख्या में बिक्री करना संभव होगा. कंपनी की 40वीं वार्षिक आम बैठक में चेयरमैन आरसी भार्गव ने शेयरधारकों को ये जानकारी दी.

क्या कहा कंपनी के चेयरमैन ने?

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को वर्चुअल रूप से आयोजित कंपनी की वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए, आरसी भार्गव ने कहा कि ‘सरकार का ध्यान वर्तमान में दोपहिया वाहनों के विद्युतीकरण (electrification) पर है, जहां हीरो इलेक्ट्रिक और ओला जैसी कंपनियां अपने ध्यान केंद्रित कर रही हैं.

‘ उन्होंने कहा, ‘पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में, कुछ निर्माता ईवी लाए हैं, लेकिन इनकी बिक्री न्यूनतम है. इसका मारुति सुजुकी के मार्केट शेयर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।’

ये कंपनियां कर रही ईवी लॉन्च की तैयारी

भार्गव की यह टिप्पणी तब आई है जब ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने बदलाव की तैयारी शुरू कर दी है. टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर जैसी कंपनियों ने 2025 तक भारतीय बाजार में एक दर्जन से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की योजना बनाई है.

भारत सरकार ने भी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME) योजना के दूसरे चरण को दो साल बढ़ाकर 31 मार्च, 2024 कर दिया है.

नीति आयोग के चीफ एग्जीक्यूटिव अमिताभ कांत ने कहा कि कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का सक्सेसफुल ट्रांजीशन महत्वपूर्ण है.

फिलहाल सीएनजी और हाइब्रिड वाहनों पर फोकस

कई शेयरधारकों के सवालों के जवाब में, भार्गव ने कहा कि मारुति सुजुकी ऑपरेशन्स पर नुकसान किए बिना इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सेगमेंट पर विचार कर रही है.

उन्होंने कहा, ‘मारुति सुजुकी पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री में लीडर है और यह ईवी सेगमेंट में भी लीडर बनने का इरादा रखती है. लेकिन यह समझना महत्वपूर्ण है कि ईवी की पैठ भारत में तभी होगी जब परिस्थितियां ऐसी हो जाएंगी कि उपभोक्ता इसे खरीद सकें.

‘ उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से, मारुति सुजुकी का ध्यान अल्पावधि (short term) में सीएनजी और हाइब्रिड वाहनों पर है- जब तक कि इलेक्ट्रिक वाहन एक निश्चित पैमाने तक नहीं पहुंच जाते.’

Published - August 25, 2021, 05:31 IST