EV मार्केट में जंगः Ola के इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को टक्कर देने आ गए ये खिलाड़ी, किसकी होगी जीत

Electric Scooter मार्केट में कांप्‍टीशन बढ गया है. बैंगलोर की कंपनी सिंपल एनर्जी को उसके सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए जोरदार रिस्पॉन्स मिला है.

electric scooter simple one gets over 30000 pre booking

दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो भी मैदान में उतरने के लिए कमर कस रही है

दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो भी मैदान में उतरने के लिए कमर कस रही है

अभी कुछ दिन पहले ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्‍कूटर (Electric Scooter) को बाजार में उतारा है. इसे जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिला है. लेकिन अब बाजार में और भी खिलाड़ी उतरने को तैयार हैं. ऐसे में इलेक्ट्रिक स्‍कूटर (Electric Scooter) मार्केट में कांप्‍टीशन बढ गया है. बैंगलोर की इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर कंपनी सिंपल एनर्जी को उसके सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए जोरदार रिस्पॉन्स मिला है. कंपनी का दावा है कि उसे बिना किसी मार्केटिंग के अब तक 30,000 से ज्यादा प्री-बुकिंग मिल चुकी है. कंपनी ने इस हफ्ते की शुरुआत में सिंपल वन स्कूटर को पहली बार पब्लिक में प्रदर्शित किया था. इस स्कूटर को उसी दिन लॉन्च किया गया था जिस दिन ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की लॉन्चिंग हुई थी. कंपनी इस स्कूटर से ओला एस1 को टक्कर देना चाहती है. इसके अलावा दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो भी मैदान में उतरने के लिए कमर कस रही है.

क्या कहा कंपनी के सीईओ ने?

सिंपल एनर्जी के फाउंडर और CEO सुहास राजकुमार ने कहा, ‘हम लोगों के आभारी हैं कि वे हमारे प्रोडक्ट में विश्वास करते हैं और होम-ग्रोन कंपनी को अपना सपोर्ट दिखाया है’. कंपनी के अनुसार, स्कूटर को प्रदर्शित करने के बाद आधिकारिक बुकिंग साइट पर भारी मांग देखी गई, जिसके कारण बैंक एंड पर कुछ समस्याएं आईं. हालांकि, टीम ने अब प्री-ऑर्डर से संबंधित दिक्कतों को हल कर लिया है और कंपनी का लक्ष्य अब जल्द से जल्द प्रोडक्शन शुरू करना है.

कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 1,947 रुपए में प्री-बुकिंग

सिंपल एनर्जी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ₹1.10 लाख (एक्स-शोरूम, माइनस सब्सिडी) में लॉन्च किया था. सिंपल वन को ₹1,947 में प्री-बुक किया जा सकता है. इसमें नम्मा रेड, एज़ूर ब्लू, ग्रेस व्हाइट और ब्रेज़ेन ब्लैक कलर उपलब्ध हैं. पहले चरण में, कंपनी 13 राज्यों में स्कूटर की डिलीवरी करेगी जिसमें कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, गोवा, उत्तर प्रदेश, गुजरात और पंजाब शामिल हैं. सिंपल एनर्जी की अन्य क्षेत्रों में विस्तार करने की योजना है और अगले दो वर्षों में कुल ₹350 करोड़ का निवेश किया जाएगा.

एक बार चार्ज करने पर 236 किमी तय करेगा

आइडियल ड्राइविंग कंडीशन्स (आईडीसी) में एक बार चार्ज करने पर नया स्कूटर 236 किमी की दूरी तय कर सकेगा. ईको मोड में यह 203 किमी की रेंज दे सकता है. स्कूटर की टॉप स्पीड 105 Km/hr की है. ये स्कूटर 0 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 3.6 सेकेंड में और 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 3.6 सेकेंड में हासिल कर लेती है.

बैटरियों को अलग कर चार्ज किया जा सकता है

सिंपल वन 4.8kWh बैटरी के साथ आता है. बैटरियों को अलग किया जा सकता है और अलग से चार्ज किया जा सकता है. इसका वजन 6 किलो के करीब है. कंपनी के मुताबिक स्कूटर के साथ दिया गया चार्जर हर मिनट की चार्जिंग में 2.5 किमी की रेंज प्रोवाइड करता है. सिंपल वन का कुछ महीनों में 300 नए पब्लिक फास्ट चार्जर स्थापित करने की योजना है.

हीरो की भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की योजना

सिंपल वन और ओला एस1 के अलावा 20 वर्षों से दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की योजना बना रही है. अगले साल की शुरुआत तक, हीरो मोटोकॉर्प प्रसिद्ध ताइवानी ईवी मैन्युफैक्चरर गोगोरो के साथ अपनी साझेदारी में फिक्स्ड चार्जिंग और बैटरी स्वैपिंग तकनीक वाली स्कूटर लॉन्च करेगा. एक्सपर्ट्स का कहना है कि हीरो मोटोकॉर्प के अब पूरे भारत में छह संयंत्र हैं जिनकी कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता 11.6 मिलियन यूनिट है. ये हीरो मोटोकॉर्प को लागत कम रखने और अपने उत्पादों की कीमत कॉम्पिटिटिव रखने में मदद करेगा.

हिरो इलेक्ट्रिक की बाजार में 37% हिस्सेदारी

इन कंपनियों के अलावा हीरो इलेक्ट्रिक पहले से ही बाजार में मौजूद है. फिलहाल हिरो इलेक्ट्रिक 37% हिस्सेदारी के साथ हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में सबसे आगे है. हीरो इलेक्ट्रिक को हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पवन मुंजाल के चचेरे भाई विजय मुंजाल के बेटे नवीन मुंजाल ऑपरेट करते है. हीरो इलेक्ट्रिक की फोटॉन HX (आंध्र प्रदेश में एक्स शोरूम- ₹71,440), ऑप्टिम HX (एक्स शोरूम- ₹58,980), एटरिया LX (एक्स शोरूम- ₹63,640) जैसी स्कूटर्स है.

Published - August 22, 2021, 12:03 IST