इलेक्ट्रिक कार के बाजार में धमाकेदार आगाज करने को तैयार ये कंपनी

Electric Car: डेलमर से पहले वोल्वो और जनरल मोटर्स जैसी अन्य कंपनियां भी हाल ही में पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की घोषणा कर चुकी हैं.

इलेक्ट्रिक कार के बाजार में धमाकेदार आगाज करने को तैयार ये कंपनी

Electric Car: जर्मनी की लग्‍जरी कार निर्माता और मर्सिडीज-बेंज के मालिकाना हक वाली कंपनी डेमलर इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) बाजार में उतरने जा रही है. इसके लिए कंपनी करीब 47 अरब डॉलर का निवेश करेगी. कंपनी का मानना है कि इस निवेश की बदौलत 2030 तक वह इलेक्ट्रिक कारों के लिए दुनिया भर में मशहूर एलन मस्क की अमेरिकी कंपनी टेस्ला को टक्कर दे सकेगी. कंपनी ने यह भी कहा कि वह अपनी सहयोगी कंपनियों के साथ मिलकर आठ बैटरी प्लांट लगाएगी. लमर से पहले वोल्वो और जनरल मोटर्स जैसी कुछ अन्य कार कंपनियां भी हाल ही में पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की घोषणा कर चुकी हैं.

ई-कार का बड़ा सपना

इलेक्ट्रिक वाहन की अपनी योजनाओं का खुलासा करते हुए डेमलर ने कहा कि 2025 तक उसके सभी नए वाहन प्लेटफार्मों में केवल ईवी बनाए जाएंगे.

एक साक्षात्कार में डेमलर के सीईओ ओला कालेनियस ने कहा कि पारंपरिक इंजन तकनीक पर कंपनी अगले 4 वर्षों में अपना खर्च लगभग शून्य करने जा रही है.

डेमलर से पहले वोल्वो और जनरल मोटर्स जैसी कुछ अन्य कार कंपनियां भी हाल ही में पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की घोषणा कर चुकी हैं.

वोल्वो का लक्ष्य 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होना है, जबकि जनरल मोटर्स ने 2035 तक इसे हासिल करने का लक्ष्य रखा है.

ऑडी, जगुआर भी चल पड़ी हैं इसी राह पर

जर्मन लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने हाल ही में भारत में अपनी ईवी ई-ट्रॉन एसयूवी लॉन्च की है, जिससे यह मर्सिडीज-बेंज और जगुआर के बाद भारत में ईवी बाजार में प्रवेश करने वाली तीसरी कंपनी बन गई है.

99.99 लाख रुपये से 1.16 करोड़ रुपये की कीमत वाली ई-ट्रॉन ई-एसयूवी के ऑर्डर अब खुल चुके हैं और जल्द ही डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है.

ऑडी की भारत में अपने ईवी पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना है और इस साल के अंत में एक और मॉडल लॉन्च करेगी.

वैश्विक स्तर पर, ऑडी का लक्ष्य 2033 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने पोर्टफोलियो में 20 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन शामिल करेगी.

सुजुकी भी पीछे नहीं

सुजुकी मोटर कॉर्प के 2025 तक इलेक्ट्रिक कार बाजार में प्रवेश करने की उम्मीद है और यह अपने मजबूत आधार वाले भारतीय बाजार के साथ इसकी शुरुआत करेगी.

कंपनी के अनुसार एक ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल जारी करने की योजना है, जिसकी कीमत लगभग 1.5 मिलियन येन यानी 10-11 लाख रुपये तक हो सकती है, जिसमें सभी सरकारी सब्सिडी शामिल हैं.

Published - July 23, 2021, 05:17 IST