Pic Courtesy: Pixabay
इस साल जनवरी महीने में आठ बुनियादी उद्योगों (8 Core Industry) का उत्पादन मामूली रूप से 0.1 प्रतिशत बढ़ा। यह मुख्य रूप से उर्वरक, इस्पात और बिजली के उत्पादन में वृद्धि के कारण हुआ.
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2020 में इन क्षेत्रों का उत्पादन 2.2 प्रतिशत बढ़ा था.
जनवरी 2021 में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पादन और सीमेंट के उत्पादन (Production) में गिरावट आयी.
हालांकि, उर्वरक, इस्पात और बिजली के उत्पादन में क्रमशः 2.7 प्रतिशत, 2.6 प्रतिशत और 5.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
अप्रैल-जनवरी 2020-21 के दौरान, इन क्षेत्रों का उत्पादन साल भर पहले की इसी अवधि में 0.8 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में 8.8 प्रतिशत गिरा.
आठ प्रमुख उद्योग औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (8 Core Industry Production Index) में 40.27 प्रतिशत योगदान देते हैं.
GDP ग्रोथ भी पॉजिटिव
भारतीय इकोनॉमी कोविड-19 से आए आर्थिक संकट से उभरती नजर आ रही है. आज जारी हुए दिसंबर तिमाही के GDP ग्रोथ आंकड़ों में ग्रोथ लौटती दिखी है. वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में GDP ग्रोथ 0.4 फीसदी आई है जबकि इससे पहले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में ये आंकड़ा -7.3 फीसदी था यानि साढ़े सात फीसदी की दर से गिरावट देखने को मिली थी.
पिछले साल की तीसरी तिमाही (Q3 FY20) में जीडीपी ग्रोथ 4.4 फीसदी थी. कोविड-19 से जूझ रही इकोनॉमी के लिए वित्त वर्ष 2021 में पहली बार दिसंबर तिमाही में ग्रोथ पॉजिटिव आई है.