सरकार ने 171 देशों के नागरिकों को दी ई-वीजा की सुविधा

E-Visa: सरकार ने विदेशी नागरिकों को ई-वीजा की सुविधा प्रदान की है. ई-वीजा के जरिए विदेशी नागरिकों को भारत में यात्रा करना और सुगम हो जाएगा.

flight

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जल्द ही प्रदेश में नए टर्मिनल भवन बनाने की घोषणा करने के साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश में यह नौवां हवाई अड्डा है और आने वाले समय में 17 हवाई अड्डे प्रदेश में बनाए जाएंगे.

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जल्द ही प्रदेश में नए टर्मिनल भवन बनाने की घोषणा करने के साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश में यह नौवां हवाई अड्डा है और आने वाले समय में 17 हवाई अड्डे प्रदेश में बनाए जाएंगे.

E-Visa: कोरोना काल में भारत सरकार ने विदेशी नागरिकों को ई-वीजा (E-Visa) की सुविधा प्रदान की है. ई-वीजा (E-Visa) के जरिए विदेशी नागरिकों को भारत में यात्रा करना और सुगम हो जाएगा. वर्तमान में 171 देशों के नागरिक भारत की ई-वीजा (E-Visa) सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न देशों के नागरिकों को ई-वीजा सुविधा सुरक्षा, पर्यटन व निवेश और द्विपक्षीय संबंध आदि विषयों को ध्यान में रखकर प्रदान की जाती है. इस सुविधा का विस्तार एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है. वर्तमान में 171 देशों के नागरिक भारत की ई-वीजा (E-Visa) सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

43 देशों के साथ 2014 में हुई थी शुरू
भारत यात्रा को सुगम व अविस्मरणीय बनाने के लिए सरकार ने नौ हवाई अड्डों पर उतरने वाले 43 देशों के नागरिकों को 27 नवंबर 2014 से ई-पर्यटक वीजा का शुभारंभ किया था. उसके बाद से सरकार इस योजना का विस्तार कर रही है.

ई-वीजा के लिए पात्रता
विदेशी पर्यटक मनोरंजन, पर्यटन स्थलों के भ्रमण, दोस्तों व रिश्तेदारों से मुलाकात, लघु अवधि के चिकित्सा उपचार या आकस्मिक व्यापार यात्रा के लिए ई-वीजा ले सकते हैं. साथ ही उनके पासपोर्ट की वैधता भारत में आगमन की तारीख से कम से कम छह महीने की होनी चाहिए.

30 अप्रैल तक रद्द रहेंगी अंतरराष्‍ट्रीय उड़ाने
अगर आप विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो अभी आपको और लंबा इंतजार करना पड़ेगा. नागरिक विमानन महानिदेशालय कार्यालय (DGCA) ने मंगलवार को सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 30 अप्रैल तक रद्द रखने की घोषणा की है. हालांकि विशेष परिस्थितियों में किसी विमान को उड़ान भरने की अनुमति दी जा सकती है. इससे पहले इस रोक की अवधि को 31 मार्च, 2020 तक बढ़ा दिया गया है.

देश में कोरोना महामारी का प्रभाव फिर से बहुत तेजी से बढ़ा है. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण देश के कई राज्यों में लॉकडाउन की स्थिति पैदा हो गई है. हाल ही में, यह भी देखा गया है कि देश में कोरोना संक्रमण के जो भी नए मामले सामने आ रहे हैं, वे सभी कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से जुड़े हुए है. कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए DGCA ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाने का फैसला लिया है.

Published - March 24, 2021, 12:44 IST