Dubai Expo 2020: PM ने वैश्विक निवेशकों को भारत में निवेश करने के लिए किया आमंत्रित

मोदी ने कहा कि भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और देश प्रौद्योगिकी, शोध और नवाचार क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है.

  • Team Money9
  • Updated Date - October 2, 2021, 11:03 IST
Dubai Expo 2020, India pavilion, Gujarat government, cultural heritage, industry pavilion

representative image: इस बातचीत का मुख्‍य उद्देश्‍य वृद्धि और निरंतरता को बढ़ावा देना है.

representative image: इस बातचीत का मुख्‍य उद्देश्‍य वृद्धि और निरंतरता को बढ़ावा देना है.

Dubai Expo 2020: वीडियो कांफ्रेंस के जरिये दुबई एक्सपो 2020 में इंडिया पवेलियन के शुभारंभ अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अवसरों की भूमि है और यहां कला, वाणिज्य, उद्योग या शिक्षा के क्षेत्र में अपार अवसर उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों के दौरान सरकार ने आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए कई सुधार किये हैं और इस क्रम को जारी रखते हुए आगे और प्रयास करेगी.

प्रधानमंत्री ने कहा कि दुबई एक्सपो की थीम है- सभी की सोच और भविष्य का निर्माण. मोदी ने कहा कि थीम की भावना भारत के प्रयासों में भी देखी जा सकती है. हम नये भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ चुके हैं.

उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी सौ वर्ष में एक बार आने वाली महामारी के खिलाफ मानव जाति की समायोजन शक्ति का भी प्रमाण है. भारत के मंडप की थीम- स्पष्टता, अवसर और वृद्धि का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का भारत विश्व में सबसे खुले देशों में एक है, जो सीखने, नवाचार और निवेश के लिए खुला है.

मोदी ने कहा कि भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और देश प्रौद्योगिकी, शोध और नवाचार क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि उद्योगों और स्टार्टअप की मिली जुली विरासत से भारत का आर्थिक विकास हो रहा है.

भारतीय मंडप में इन क्षेत्रों से जुड़ी गतिविधियों का प्रदर्शन किया जाएगा. मोदी ने दुबई एक्सपो को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह मध्य पूर्व, अफ्रीका और दक्षिण एशिया क्षेत्र में आयोजित होने वाला पहला एक्सपो है. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह संयुक्त अरब अमारात और दुबई के साथ भारत के गहरे और ऐतिहासिक संबंधों को और मजबूत करेगा.

Published - October 2, 2021, 11:02 IST