टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत देश का नाम रोशन करने वाली सैखोम मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) को डॉमिनोज (Dominos) ने लाइफटाइम मुफ्त पिज्जा (Pizza) देने की घोषणा की है. डॉमिनोज (Dominos) ने इस घोषणा को अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकांउट पर 24 जुलाई को शेयर भी किया है. डॉमिनोज (Dominos) की इस घोषणा के बाद कई लोगों ने डॉमिनोज (Dominos) के इस कदम की सराहना की है.
मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने जीत के बाद एक इंटरव्यू के दौरान पिज्जा (Pizza) खाने की इच्छा जताई थी. ओलंपिक की तैयारियों के कारण उन्होंने अपने खाना-पान पर खास ध्यान दिया था. इस दौरान वह किसी भी प्रकार के फास्ट फूड से दूर रही थीं.
Aapne kaha, aur humne sunn liya 🙏
We never want @mirabai_chanu to wait to eat 🍕 again so we’re treating her to FREE Domino’s pizza for life! #PizzasForLife— dominos_india (@dominos_india) July 24, 2021
डॉमिनोज इंडिया (Dominos India) की तरफ से मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) को एक खास गिफ्ट मिला है. बहुराष्ट्रीय पिज्जा कंपनी डॉमिनोज इंडिया (Dominos India) ने मीराबाई चानू को जीवनभर फ्री पिज्जा देने का एलान किया है. अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर डॉमिनोज इंडिया (Dominos India) ने लिखा कि “उन्होंने कहा और हमने इसे सुन लिया. हम कभी नहीं चाहते कि मीराबाई चानू को पिज्जा खाने के लिए वेट करना पड़े. इसलिए हम उन्हें जीवन भर के लिए मुफ्त डॉमिनोज (Dominos) पिज्जा दे रहे हैं.” डॉमिनोज के इस कदम को काफी सराहा जा रहा है.
भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का 21 साल का इंतजार खत्म कर दिया है. चानू ने 49 किलोग्राम महिला वेटलिफ्टिंग कैटगरी में यह मेडल जीता है. मीराबाई से पहले साल 2000 में सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ने वेटलिफ्टिंग में देश के लिए कांस्य पदक जीता था. मीराबई की इस उपलब्धि पर देश में जश्न का माहौल है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई दिग्गज नेताओं ने मीराबाई चानू को बधाई दी है.